read more : चाकू से वार कर कांस्टेबल की हत्या विद्यार्थियों Student को उपचार के लिए दूनी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार कर शाम को सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई। प्रधानाध्यापक शिवराज बैरवा ने बताया की टीका लगाने के बाद जूनिया निवासी कक्षा चार का दौलतराम मीणा, कक्षा पांच की अदिति गुर्जर, सुनील गुर्जर, कविता प्रजापत व कक्षा छह की रामघणी मीणा, शिवानी गुर्जर व सलोनी योगी की तबीयत खराब हो गई ।
read more : video: बीसलपुर बांध के केचमेंट एरिया में छलके मेघ, त्रिवेणी का बढ़ा गेज, पन्डेर पुलिया का गेज बढकऱ हुआ ढ़ाई मीटर उन्होंने बताया की चिकित्सा विभाग की ओर से चल रहे अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवड़ावास व उप स्वास्थ्य केन्द्र जूनिया की पांच सदस्य टीम विद्यालय में विद्यार्थियों Students के खसरा-रूबैला रोगनाशक टीका Antidiabetic vaccine लगाने आई। इस दौरान विद्यालय के करीब 170 विद्यार्थियों Students के टीकाकरण
immunization किया।
read more : एक दर्जन गांवों में बिजली चोरी के 52 मामले पकड़े, 6 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया अचानक करीब आठ विद्यार्थी चक्कर आने व पेट दर्द की शिकायत कर जमीन पर लौटने लगे तो मौजूद चिकित्साकर्मियों की टीम के हाथ-पांव फूल गए। सूचना पर सरपंच हेमेन्द्र गुर्जर पहुंचे और निजी वाहन से विद्यार्थियों Students को दूनी अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के बाद हालत में सुधार हुआ।
चिकित्सक विद्यार्थियों Students का उपचार शुरू किया। इस मौके पर चिकित्साकर्मी नरेन्द्र वर्मा, मधुबाला शर्मा, गीता शर्मा, सत्यनारायण मेहरा, जितेन्द्र साहू व अन्य थे।