शुक्रवार को दोनों आयु वर्गों के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। राज्य मुख्य कोच बोदूराम रेवाड़ ने बताया कि सुपरलीग मैचों के बाद 17 वर्ष आयु वर्ग में अजमेर, भरतपुर, अलवर, एसएस बीकानेर ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।
इसी प्रकार 19 वर्ष आयु वर्ग में अजमेर, हनुमानगढ़, चुरू, सीकर ने जगह बना ली है। साथ ही बताया कि 19 वर्ष आयु वर्ग में तीसरे व चौथे स्थान के लिए अलवर, चित्तौडग़ढ़, भरतपुर व बाड़मेर के बीच मैच होंगे।
वहीं 17 वर्ष आयु वर्ग में तीसरे व चौथे स्थान के लिए टोंक, जयपुर द्वितीय, चुरू व हनुमानगढ़ में मैच खेले जाएंगे।