इसका अनावश्यक खर्च उठाना पड़ता था। नई जेसीबी मिलने पर बुधवार को चक्रा बावड़ी गणेश मन्दिर में पालिकाध्यक्ष संत कुमार जैन ने पूजा कर इसका उद्घाटन किया। दस्तावेज दिखाने पर ही मिलेगा अनुदान
टोंक .जिला उद्योग केन्द्र की ओर से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण लेने वाले लाभार्थियों को चार प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। केन्द्र के महाप्रबन्धक शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि बेरोगार युवाओं, महिलाओं समेत जिले के अजा व जजा वर्ग के लोग व्यवसाय करने के लिए योजना के तहत सीधे बैंकों से ऋण पा सकते हैं।
इसके बाद ऋण आवेदन पत्रावली की फोटो कॉपी व अन्य दस्तावेज जिला उद्योग केन्द्र में प्रस्तुत करेंगे। जिनसे उन्हें योजना के तहत चार प्रतिशत का अनुदान दिया जा सके।