टोंक. जाट समाज शिक्षा एवं सेवा पुरस्कार समारोह का राज्य स्तरीय आयोजन श्रीमद् धन्ना पीठाधीश्वर बजरंग देवाचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में टोंक जिला मुख्यालय पर कृषि विभाग के ऑडिटोरियम में आज शनिवार को किया गया। आयोजन समिति के संयोजक हरिराम किवाड़ा ने बताया कि समारोह में 500 से अधिक प्रतिभाओं को 11 श्रेणियों में महापुरुषों के नाम से उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया गया।
ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन श्रीराम चौधरी ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की प्रमुख शासन सचिव डॉ आरुषि मलिक और विशिष्ट अतिथियों के रूप में विधायक कन्हैया लाल चौधरी, आदर्श जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शिवकरण जानू , पूर्व जिला प्रमुख रामविलास चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, नगर परिषद कमिश्नर धर्मपाल जाट, पूर्व एडीएम सुखराम खोखर समेत जिले भर के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल होंगे।
समिति के मुख्य सलाहकार महावीर तोगड़ा ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए सर्व समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले गुर्जरए मीणा, ब्राह्मण, जैन ,बैरवा जैसे सर्व समाज के विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं का भी जाट समाज की ओर से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जाट समाज के सामाजिक सरोकारों एवं शैक्षणिक नवा चारों को लेकर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रसारण किया गया। इस मौके पर समाज में शिक्षा के विकास, प्रशासन में भागीदारी, उद्योग धंधों के विस्तार और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट पर विशेष सत्र भी आयोजित हुये। जिसमें समाज के विशिष्ट क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले एंटरप्रेन्योर द्वारा अपनी अपनी बात रखी। टोंक जिला जाट समाज की ओर से आयोजित समारोह में प्रतिभाओं का रजिस्ट्रेशन के पश्चात स्क्रीनिंग की गई।
टोंक जिले में समाज का यह अनूठा आयोजन हुआ जिसमें कार्यक्रम स्थल पर समाज के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और विशेष धरोहरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई । साथ ही आने वाले मेहमानों का भी विशेष स्वागत किया गया। आयोजन समिति के एडवोकेट रमा चौधरी, शिवजी लाल जाट, डॉ, धनराज जाट, डॉ मुकेश गैना, केंद्रीय विद्यालय से श्रवण लाल जाट, जयनारायण चौधरी, राजेश चौधरी, डॉण् सूरजमल जाट, एडीईओ चौथमल चौधरी, हीरालाल जाट, शिव शंकर चौधरी, मुकेश चौधरी, हरिराम जाट, शिवराम चौधरी, शिवजी राम चौधरी, इंजीनियर डीपी चौधरी, रामधन कासीर, डॉ जसवंत चौधरी, किसान नेता रतन खोखर, हंसराज गाता, सारिका चौधरी, नारायण चौधरी समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।