14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: ईसरदा बांध निर्माण में हो सकती है देरी, ये है बड़ा कारण

बनास नदी में निर्माणाधीन ईसरदा मुख्य बांध के निर्माण में बीसलपुर बांध से निकासी देरी का सबब बन रही है। बांध का पानी सहित कैचमेंट क्षेत्र में चला लम्बा वर्षा काल रुकावटें पैदा कर रहा है।  

Google source verification

बनेठा. कस्बे के समीप बनास नदी में निर्माणाधीन ईसरदा मुख्य बांध के निर्माण में बीसलपुर बांध से निकासी देरी का सबब बन रही है। बांध का पानी सहित कैचमेंट क्षेत्र में चला लम्बा वर्षा काल रुकावटें पैदा कर रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लोकल कैचमेंट एरिया से बनास नदी में पानी बढऩे के कारण कॉफर डैम पर पानी का स्तर फिर थोडा बढ गया था। जिसको लेकर कार्य प्रभावित होने की आशंका उभरी थी, लेकिन शनिवार को पानी की बढ़ोतरी नहीं होने से विभाग व संवेदक कम्पनी के कर्मचारियों ने राहत की सास ली है, लेकिन बीसलपुर से नहरों में छोड़े जाने वाले पानी की आवक लगातार होती रही तो निर्माण कार्य अटक सकता है।

काफर डेम में पानी की आवक: काफर डेम में पानी की आवक शुक्रवार को अचानक बढ़ गई थी। कॉफर डेम की दीवार से रिसाव के कारण मुख्य डेम के ऊपर की तरफ पानी का जल स्तर बढऩे लगा था। जिसको लेकर ट्रेंच का कार्य तथा नीचे के ब्लॉक का कार्य प्रभावित होने की संभावना थी। लेकिन शनिवार को पानी यथावत बना रहा। पानी के बढऩे पर विभागीय अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।


पेंच पर पेंच फंस रहा: गौरतलब है कि काफर बांध निर्माण कार्य 2008 मे पूर्ण हो गया था। लेकिन मुख्य बांध निर्माण कार्य पहले वन भूमि आवंटन मे लम्बे समय तक उलझा रहा। फिर बजट को लेकर कार्य लम्बित रहा। इसके बाद 2019 में ओम मेटल्स को टैण्डर मिला।जिसके बाद कोरेना काल लगने पर सही गति से कार्य नहीं हुआ। उसके बाद गत दो वर्षों मे लम्बा वर्षा काल के कारण कार्य देरी से शुरू हो पाया। जिससे मुख्य बांध निर्माण के कार्य पूर्ण होने की तिथि बढ़ती जा रही है। अब अक्टूबर 2023 मे प्रथम चरण निर्माण की अवधि पूर्ण होने वाली है। इसमें अगर कार्य पूर्ण नहीं होता तो फिर से तिथि बढ़ेगी।

-कार्य समय पर पूर्ण करने को लेकर कार्य योजना तैयार कर उसके अनुरूप कार्य किया जा रहा है। आगामी वर्षा काल में पानी का ठहराव बांध में कराए जाने को लेकर कार्य प्रगति पर है। बीसलपुर से पानी की निकासी के कारण ईसरदा बांध के कैचमेंट एरिया में जल स्तर बढऩे से कार्य प्रभावित होने की आशंका है।
अशोक उपाध्याय, संवेदक कम्पनी के ईसरदा बांध बनेठा मुख्य प्रबंधक