टोंक

देवली में सीआईएसएफ के महानिरीक्षक ने क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का किया दौरा

सीआईएसएफ उत्तरी खंड मुख्यालय नई दिल्ली के महानिरीक्षक सुधांशु कुमार ने यहां स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का दो दिवसीय दौरा किया।

टोंकAug 14, 2021 / 12:55 pm

pawan sharma

देवली में सीआईएसएफ के महानिरीक्षक ने क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का किया दौरा

देवली. सीआईएसएफ उत्तरी खंड मुख्यालय नई दिल्ली के महानिरीक्षक सुधांशु कुमार ने यहां स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान महानिरीक्षक ने केंद्र के अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं प्रशिक्षण से संबन्धित सभी पहलुओं पर चर्चा की एवं 56 वें बैच में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के साथ बातचीत कर प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी ली।

महानिरीक्षक ने ड्रिल नर्सरी, पीटी नर्सरी, डब्ल्युटी नर्सरी सहित सभी प्रशिक्षण गतिविधियों का अवलोकन किया। प्रशिक्षणार्थियों को कोविड -19 से संबंधित उपयुक्त व्यवहार से अवगत करवाया तथा उसे पालन करने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र मे नए ड्रिल शेड के निर्माण का शिलान्यास, पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। महानिरीक्षक के दौरे के अवसर पर सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे केंद्र के सभी बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों, बल सदस्यों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।
इस के साथ ही संरक्षिका कॉम्प्लेक्स मे संरक्षिका उपाध्यक्षा उत्तरी खंड श्वेता शर्मा द्वारा पौधरोपण करने के पश्चात इस परिसर के महिलाओं एवं बच्चो के द्वारा मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्वेता शर्मा द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Hindi News / Tonk / देवली में सीआईएसएफ के महानिरीक्षक ने क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का किया दौरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.