टोंक

बीसलपुर बांध का गेज 24 घटों में पांच सेमी बढ़ा , त्रिवेणी का गेज भी हुआ 3 मीटर

बीसलपुर बांध सहित करीबी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार जारी मानसून की मेहरबानी के चलते हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की आवक जारी है।

टोंकAug 01, 2021 / 08:15 pm

pawan sharma

बीसलपुर बांध का गेज 24 घटों में पांच सेमी बढ़ा , त्रिवेणी का गेज भी हुआ 3 मीटर

राजमहल. बीसलपुर बांध सहित करीबी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार जारी मानसून की मेहरबानी के चलते हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की आवक जारी है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान लगातार जारी बारिश के चलते बांध के गेज में जलापूर्ति के लिए हो रही पानी की निकासी के बाद 5 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बीसलपुर बांध परियोजना के सहायक अभियंता प्रतीकचौधरी ने बताया कि बांध का गेज शनिवार सुबह 6 बजे 309.39 आरएल मीटर दर्ज किया था। इसमें 9.137 टीएमसी पानी का कुल भराव था। बांध के करीबी क्षेत्र में हुई बारिश के कारण बांध का गेज रविवार सुबह 10 बजे तक पांच सेमी की बढ़ोतरी के साथ बांध का गेज 309.44 आरएल मीटर हो गया।
इसमे 9.4 टीएमसी पानी का भराव हो गया है। बाढ़ नियंत्रण केन्द्र बीसलपुर देवली की गेज रिपोर्ट के अनुसार बांध के जलभराव में सहायक बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज मानसून भी पिछले चार दिनों से उपर निचे घटत बढ़त के 3 मीटर पर स्थिर पहुंच गया है। जिसमें 8.40 क्यूमेक्स पानी का डिस्चार्ज जारी है।
बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 47 एमएम बारिश दर्ज की गई है। सीजन की अब तक कुल 355 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसी प्रकार बांध परियोजना के अधिन आने वाले धुवां स्थित मोती सागर बांध में बीते 24 घंटों के दौरान हुई 74 एमएम बारिश के चलते बांध के गेज में 3 फीट 49 इंच पानी की आवक दर्ज की गई है।
कुल 17 फीट भराव क्षमता वाले मोती सागर बांध का गेज शनिवार को 4 फीट 11 इंच था तो रविवार 7 फीट 6 हो गया है। इसी प्रकार दाखियां बांध में एक फिट 3 इंच पानी की आवक दर्ज की गई है।
बीसलपुर बांध पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने खदेड़ा

राजमहल. बीसलपुर बांध सहित आस पास के क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का दौर जारी रहने के बाद के बाद रविवार को मौसम साफ होने के साथ ही बीसलपुर में पिकनिक मनाने पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
रविवार को छुट्टी का दिन होने से बीसलपुर में पिकनिक मनाने निकटवर्ती गांव कस्बों सहित जयपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा आदि जिलों से दिनभर पर्यटकों की आवाजाही जारी रही। पर्यटकों ने बीसलपुर बांध के करीबी पहाड़ी क्षेत्र में गिरते झरनों में तो कई लोगों ने पवित्र दह में नहाने का लुत्फ उठाया।
लोगों ने गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर में फूल मालाओं के साथ विल्व पत्रों से सजाई गई शिव पार्वती की झांकी के दर्शन कर मन्नते मांगी। कई पर्यटकों ने पवित्र दह में नौकायन का लुत्फ उठाया। कई लोगों ने बांध के जलभराव को निहारा। पवित्र दह के गहरे पानी में पिकनिक मनाते कई युवाओं को हादसे की आशंका के चलते बार बार बीसलपुर पुलिस चौकी के जवानों को खदेडऩा पड़ा।

Hindi News / Tonk / बीसलपुर बांध का गेज 24 घटों में पांच सेमी बढ़ा , त्रिवेणी का गेज भी हुआ 3 मीटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.