राज्य के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेषन, कृषि ङ्क्षसचित क्षेत्र विकास, जल उपयोगिता विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवार को टोंक आएंगे। जिला प्रभारी मंत्री नगरीय निकायों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत करेंगे।
जिले के शहरी क्षेत्रों के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में अब तक कुल 5 हजार 605 लोगों ने आवेदन किया है, जिनमें सबसे ज्यादा टोंक नगर परिषद क्षेत्र में 1199 लोगों ने अपना जॉब कार्ड बनवाया है, जब कि सबसे कम देवली में 417 व्यक्तियों ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में आवेदन किया है। इस योजना में अब तक मालपुरा नगर पालिका क्षेत्र में 1137, निवाई में1094, उनियारा में 687, टोडारायङ्क्षसह में 1571, टोंक में 1199 तथा देवली में 417 व्यक्तियों ने जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है।
परिवार के सदस्य को 100 दिवस का रोजगार: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में जॉब कार्डधारी परिवार के सदस्य को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
इतने काम हुए स्वीकृत
योजना के अनुसार लोगों को रोजगार देने के लिए टोंक में 35, देवली में 6, निवाई में 14, मालपुरा में 8, टोडारायङ्क्षसह में 6 व उनियारा में 24 काम स्वीकृत किए गए है।
योजना के अनुसार लोगों को रोजगार देने के लिए टोंक में 35, देवली में 6, निवाई में 14, मालपुरा में 8, टोडारायङ्क्षसह में 6 व उनियारा में 24 काम स्वीकृत किए गए है।
लेबर की आवश्कता
योजना में टोंक में 19217, देवली निवाई में 20-20, मालपुरा में 1930, टोडारायङ्क्षसह में 5899 व
उनियारा के लिए 60 लेबर की आवश्यकता होगी।
यह होंगे कार्य नगर परिष्द की ओर से जारी पत्र के अनुसार योजना में चयनित लोगों को सरकारी कार्यालयों में झाडिय़ों की कटाई, साफ-सफाई व समतलीकरण आदि का काम करना होगा। इसी प्रकार शहर के श्मशान व कब्रिस्तान सहित नगर परिषद क्षेत्र में पौधा रोपण करवाया जाएगा। इसी प्रकार शहर के पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थलों की देखभाल साफ सफाई व पौधारोपण आदि करवाया जाएगा।
योजना में टोंक में 19217, देवली निवाई में 20-20, मालपुरा में 1930, टोडारायङ्क्षसह में 5899 व
उनियारा के लिए 60 लेबर की आवश्यकता होगी।
यह होंगे कार्य नगर परिष्द की ओर से जारी पत्र के अनुसार योजना में चयनित लोगों को सरकारी कार्यालयों में झाडिय़ों की कटाई, साफ-सफाई व समतलीकरण आदि का काम करना होगा। इसी प्रकार शहर के श्मशान व कब्रिस्तान सहित नगर परिषद क्षेत्र में पौधा रोपण करवाया जाएगा। इसी प्रकार शहर के पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थलों की देखभाल साफ सफाई व पौधारोपण आदि करवाया जाएगा।