टोंक

प्रदर्शनी में पुस्तकों को देख बोले लोग, आज भी पुस्तकों का ज्ञान प्रासंगिक है

इस प्रदर्शनी में प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान आधारित इयर बुक भी उपलब्ध करवाई जा रही है

टोंकJun 09, 2019 / 07:02 pm

pawan sharma

प्रदर्शनी में पुस्तकों को देख बोले लोग, आज भी पुस्तकों का ज्ञान प्रासंगिक है

मालपुरा. राजस्थान पत्रिका के पत्रिका पब्लिकेशन की ओर से मालपुरा के महेश सेवा सदन में लगी पुस्तक प्रदर्शनी में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग पुस्तकों को देखकर खरीदारी कर रहे है तथा यह कहते हुए नजर आ रहे है कि आज भी पुस्तकों का ज्ञान प्रासंगिक है। ज्ञान क्षमता को बढ़ाने में पुस्तकों का वर्तमान समय में भी महत्वपूर्ण योगदान है।

पुस्तक प्रदर्शनी में पत्रिका पब्लिकेशन की ओर से चार वेदों के संग्रह, शब्द वेद, राजस्थान पत्रिका के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी द्वारा रचित पुस्तकें, वेद विज्ञान आधारित पुस्तकों के साथ ही बाल साहित्य, स्वास्थ्य, पत्रकारिता सहित अनेक विषयों की पुस्तकों उपलब्ध करवाई गई है।
 

इस प्रदर्शनी में प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान आधारित इयर बुक भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जो उनके परीक्षा चयन के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक खुली हुई है। लोगों को पत्रिका पब्लिकेशन की पुस्तकें पसन्द आ रही है। प्रदर्शनी 9 जून तक लगाई जाएगी।

Hindi News / Tonk / प्रदर्शनी में पुस्तकों को देख बोले लोग, आज भी पुस्तकों का ज्ञान प्रासंगिक है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.