टोंक. आरजे 26 मित्र मंडल टोंक की ओर से श्री अग्रवाल धर्मशाला में विशाल श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्याम परिवार टोंक के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र गर्ग एडवोकेट ने बताया कि भजन संध्या की शुरुआत बाबा श्याम की पावन ज्योत को प्रज्वलित कर एवं महाआरती से की गई। निवाई से आए राजू खंडेलवाल की ओर से गणपति वंदना गाई।
•Apr 07, 2023 / 05:41 pm•
pawan sharma
भजन संध्या में उमडे श्रद्धालु
भजन संध्या में सेवानिवृत्त जज जगमोहन शर्मा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनीष बंसल, एडवोकेट बृजमोहन शर्मा, गिर्राज गोयल, एडवोकेट हनुमान जैन, विनोद जैन, मुरारी विजय, शुभम जैन, विपुल जैन, सोमिल विजय, पीयूष विजय सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
भजन संध्या की शुरुआत बाबा श्याम की पावन ज्योत को प्रज्वलित कर एवं महाआरती से की गई। निवाई से आए राजू खंडेलवाल की ओर से गणपति वंदना गाई।
भजन संध्या में उमडे श्रद्धालु
दिल्ली से आए राधा कृष्ण की युगल जोड़ी ने अद्भुत नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भजन संध्या में उमडे श्रद्धालु
भजन संध्या में भाव विभार होकर नृत्य करते श्रद्धालु
भजन संध्या में भाव विभार होकर नृत्य करते श्रद्धालु
भजन संध्या में बाबा श्याम का कोलकाता से मंगाए हुए फूलों से विशेष शृंगार किया गया। बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाया गया।
दौसा से आए भजन गायक कलाकार अजय शर्मा ने कीर्तन की है रात, दीनानाथ म्हारी बात, किस्मत वालों को मिलता है आदि सहित अन्य कई भजन पेश कर श्रद्धालुओं को देर तक बांधे रखा।
भोपाल से आई गायक कलाकार गायिका निशा द्विवेदी ने किसने किया श्रृंगार सांवरे, जो राम को लाया है, नाचे-नाचे वीर हनुमाना आदि कई भजन गाए।
भजन संध्या में भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।
भजन संध्या में भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।
.भजन पेश करते गायक कलाकार
भजन संध्या में भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।
भजन संध्या में बाबा श्याम की ज्योत जलाई गई।
भाव विभार हुए श्रद्धालु
भजन संध्या में बाबा श्याम का कोलकाता से मंगाए हुए फूलों से विशेष शृंगार किया गया। बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाया गया।
Hindi News / Photo Gallery / Tonk / PHOTO: टोंक में हुई विशाल श्री श्याम भजन संध्या…देखे तस्वीरें