15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTO: टोंक में हुई विशाल श्री श्याम भजन संध्या…देखे तस्वीरें

टोंक. आरजे 26 मित्र मंडल टोंक की ओर से श्री अग्रवाल धर्मशाला में विशाल श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्याम परिवार टोंक के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र गर्ग एडवोकेट ने बताया कि भजन संध्या की शुरुआत बाबा श्याम की पावन ज्योत को प्रज्वलित कर एवं महाआरती से की गई। निवाई से आए राजू खंडेलवाल की ओर से गणपति वंदना गाई।

3 min read
Google source verification
Shree Shyam Bhajan Sandhya

भजन संध्या में उमडे श्रद्धालु

Shree Shyam Bhajan Sandhya

भजन संध्या में सेवानिवृत्त जज जगमोहन शर्मा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनीष बंसल, एडवोकेट बृजमोहन शर्मा, गिर्राज गोयल, एडवोकेट हनुमान जैन, विनोद जैन, मुरारी विजय, शुभम जैन, विपुल जैन, सोमिल विजय, पीयूष विजय सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

Shree Shyam Bhajan Sandhya

भजन संध्या की शुरुआत बाबा श्याम की पावन ज्योत को प्रज्वलित कर एवं महाआरती से की गई। निवाई से आए राजू खंडेलवाल की ओर से गणपति वंदना गाई।

Shree Shyam Bhajan Sandhya

भजन संध्या में उमडे श्रद्धालु

Shree Shyam Bhajan Sandhya

दिल्ली से आए राधा कृष्ण की युगल जोड़ी ने अद्भुत नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Shree Shyam Bhajan Sandhya

भजन संध्या में उमडे श्रद्धालु

Shree Shyam Bhajan Sandhya

भजन संध्या में भाव विभार होकर नृत्य करते श्रद्धालु

Shree Shyam Bhajan Sandhya

भजन संध्या में भाव विभार होकर नृत्य करते श्रद्धालु

Shree Shyam Bhajan Sandhya

भजन संध्या में बाबा श्याम का कोलकाता से मंगाए हुए फूलों से विशेष शृंगार किया गया। बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाया गया।

Shree Shyam Bhajan Sandhya

दौसा से आए भजन गायक कलाकार अजय शर्मा ने कीर्तन की है रात, दीनानाथ म्हारी बात, किस्मत वालों को मिलता है आदि सहित अन्य कई भजन पेश कर श्रद्धालुओं को देर तक बांधे रखा।

Shree Shyam Bhajan Sandhya

भोपाल से आई गायक कलाकार गायिका निशा द्विवेदी ने किसने किया श्रृंगार सांवरे, जो राम को लाया है, नाचे-नाचे वीर हनुमाना आदि कई भजन गाए।

Shree Shyam Bhajan Sandhya

भजन संध्या में भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।

Shree Shyam Bhajan Sandhya

भजन संध्या में भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।

Shree Shyam Bhajan Sandhya

.भजन पेश करते गायक कलाकार

Shree Shyam Bhajan Sandhya

भजन संध्या में भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।

Shree Shyam Bhajan Sandhya

भजन संध्या में बाबा श्याम की ज्योत जलाई गई।

Shree Shyam Bhajan Sandhya

भाव विभार हुए श्रद्धालु

Shree Shyam Bhajan Sandhya

भजन संध्या में बाबा श्याम का कोलकाता से मंगाए हुए फूलों से विशेष शृंगार किया गया। बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाया गया।