उरूज लतीफ का हाफिज कुरान मुकम्मल करने पर समारोह पूर्वक दस्तारबंदी व माला पहनाकर सम्मान किया गया। मीडिया प्रभारी मुजाहिद हाशमी ने बताया कि इस मौके पर हाफिज कारी अब्दुल अलीम साहब ने कहा कि कुरान मजीद पूरी इंसानियत की रहनुमाई करने वाली पाक किताब है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अब्दुल लतीफ हसन नकवी, मुनव्वर हसन नकवी, रिफाकत अली, ताहिर अली, मुशीर हसन नकवी, आमिर हसन नकवी, मो. इस्माइल, मो. इमरान, अकबर अली, नाना इकबाल अली, रेहान,इमरान, रिजवान, आमिर पार्षद अतीक हसन, जुनैद अख्तर, मो. इस्लाम, नवेद अली, मो.सलीम, मो . जावेद नकवी मौजूद रहे।