scriptGood News: विभाग ने राजस्थान में ‘फ्री स्कूटी’ के लिए जारी कर दी लिस्ट, जानें किस जिले में कितने नाम | Good News: Department Released Priority List Of Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Distribution Scheme 2024-25 | Patrika News
टोंक

Good News: विभाग ने राजस्थान में ‘फ्री स्कूटी’ के लिए जारी कर दी लिस्ट, जानें किस जिले में कितने नाम

Rajasthan Govt Schemes: कॉलेजों के जिला नोडल अधिकारियों की अनुशंसा के आधार पर अंतरिम वरीयता सूची जारी कर 10 दिवस में आपत्तियां मांगी गई। इसके बाद आपत्तियों के निराकरण उपरांत अब 4052 पात्र छात्राओं की अंतिम वरीयता सूची जारी की है।

टोंकDec 02, 2024 / 02:33 pm

Akshita Deora

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024: कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन करने के बाद उच्च शिक्षा आयुक्तालय राजस्थान ने प्रदेशभर की 4052 पात्र छात्राओं की वरीयता सूची जारी की है। इस संबंध में अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा सुनील भाटी की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि योजना में स्कूटी के लिए 12वीं, 10वीं उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं से ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
कॉलेजों के जिला नोडल अधिकारियों की अनुशंसा के आधार पर अंतरिम वरीयता सूची जारी कर 10 दिवस में आपत्तियां मांगी गई। इसके बाद आपत्तियों के निराकरण उपरांत अब 4052 पात्र छात्राओं की अंतिम वरीयता सूची जारी की है, जिसे विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
अब संबंधित प्राचार्य, जिला नोडल अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय और कन्या महाविद्यालय सूची अनुसार संबंधित छात्रा के प्राप्तांक प्रतिशत का सीनियर सैकेंड्री की मूल अंकतालिका व अन्य वांछित मूल दस्तावेजों से मिलान करेंगे। वरीयता सूची के अनुसार टोंक जिले की 123 मेधावी छात्राएं भी पात्रता में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

मंडी बंद! कल से 4 दिन तक बंद रहेगी राजस्थान की 247 कृषि उपज मंडियां, यहां जानें कारण

दिव्यांगों के लिए प्राथमिकता: दिव्यांग छात्राओं को स्कूटी के स्थान पर ट्राइ साइकिल की मांग करने पर प्राथमिकता देय होगी। इसके अलावा पूर्व में टीएडी या स्कूल शिक्षा विभाग से 10वीं के परिणाम के आधार पर किसी बालिका को स्कूटी प्राप्त हुई है तो उस छात्रा को 12वीं के परिणाम के आधार पर पात्र होने पर 40 हजार रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे।

पांच जिलों में सर्वाधिक


कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना में 5 जिलों में सर्वाधिक 127-127 पात्र छात्राएं वरीयता सूची में शामिल हैं। जिनमें भरतपुर, नागौर, राजसमंद, सीकर, श्रीगंगानगर शामिल है। वहीं 16 जिलों में 126-126 पात्र छात्राएं वरीयता सूची में शामिल हैं। जिनमें अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चितौडग़ढ़, चुरू, दौसा, हनुमानगढ़, जयपुर, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, पाली, सिरोही, उदयपुर शामिल हैं। साथ ही जैसलमेर से सबसे कम 88 छात्राएं वरीयता सूची में शामिल हुई हैं। इसके अलावा प्रतापगढ़ में 101, बारां में 105, बूंदी में 121, बांसवाड़ा, धौलपुर, करौली जिले में 122(प्रत्येक में), सवाईमाधोपुर, टोंक जिले में 123-123, जालौर, डूंगरपुर में 125-125, झालावाड़ में 124 पात्र छात्राएं वरीयता में शामिल हुई हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Cabinet Meeting : SC, ST की भूमि रूपांतरण प्रक्रिया हुई सरल, प्रेम चंद बैरवा ने सीएम भजनलाल को कही बड़ी बात

…तो होगी कार्रवाई


विभागीय आदेश अनुसार किसी छात्रा द्वारा किसी तरह की जानकारी छिपाकर स्कूटी प्राप्त की जाती है या माता-पिता, अभिभावक की आय, राज्यकर्मी या वित्तपोषित संस्थाकर्मी द्वारा आयकर विवरणी प्रस्तुत नहीं कर आवेदन पत्र में असत्य जानकारी अंकित की गई है तो जानकारी पर संबंधित छात्रा या अभिभावक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी।
data

Hindi News / Tonk / Good News: विभाग ने राजस्थान में ‘फ्री स्कूटी’ के लिए जारी कर दी लिस्ट, जानें किस जिले में कितने नाम

ट्रेंडिंग वीडियो