मंडी बंद! कल से 4 दिन तक बंद रहेगी राजस्थान की 247 कृषि उपज मंडियां, यहां जानें कारण
दिव्यांगों के लिए प्राथमिकता: दिव्यांग छात्राओं को स्कूटी के स्थान पर ट्राइ साइकिल की मांग करने पर प्राथमिकता देय होगी। इसके अलावा पूर्व में टीएडी या स्कूल शिक्षा विभाग से 10वीं के परिणाम के आधार पर किसी बालिका को स्कूटी प्राप्त हुई है तो उस छात्रा को 12वीं के परिणाम के आधार पर पात्र होने पर 40 हजार रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे।पांच जिलों में सर्वाधिक
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना में 5 जिलों में सर्वाधिक 127-127 पात्र छात्राएं वरीयता सूची में शामिल हैं। जिनमें भरतपुर, नागौर, राजसमंद, सीकर, श्रीगंगानगर शामिल है। वहीं 16 जिलों में 126-126 पात्र छात्राएं वरीयता सूची में शामिल हैं। जिनमें अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चितौडग़ढ़, चुरू, दौसा, हनुमानगढ़, जयपुर, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, पाली, सिरोही, उदयपुर शामिल हैं। साथ ही जैसलमेर से सबसे कम 88 छात्राएं वरीयता सूची में शामिल हुई हैं। इसके अलावा प्रतापगढ़ में 101, बारां में 105, बूंदी में 121, बांसवाड़ा, धौलपुर, करौली जिले में 122(प्रत्येक में), सवाईमाधोपुर, टोंक जिले में 123-123, जालौर, डूंगरपुर में 125-125, झालावाड़ में 124 पात्र छात्राएं वरीयता में शामिल हुई हैं।
Rajasthan Cabinet Meeting : SC, ST की भूमि रूपांतरण प्रक्रिया हुई सरल, प्रेम चंद बैरवा ने सीएम भजनलाल को कही बड़ी बात
…तो होगी कार्रवाई
विभागीय आदेश अनुसार किसी छात्रा द्वारा किसी तरह की जानकारी छिपाकर स्कूटी प्राप्त की जाती है या माता-पिता, अभिभावक की आय, राज्यकर्मी या वित्तपोषित संस्थाकर्मी द्वारा आयकर विवरणी प्रस्तुत नहीं कर आवेदन पत्र में असत्य जानकारी अंकित की गई है तो जानकारी पर संबंधित छात्रा या अभिभावक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी।