दुकानदार, दुकानों शटर डाउन करक इधर-उधर हो लिए। इसी बीच भूमि विकास बैंक के पुराने भवन के पास चल रही अवैध रिफिलिंग की दुकान पर पहुंचे संयुक्त दल ने कार्रवाई करते हुए दुकान से एलपीजी के 24 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए। साथ ही कारों में गैस भरने में प्रयुक्त आने वाली दो मोटर जब्त कर इण्डेन गैस कम्पनी के गैस सिलेण्डरों को स्थानीय एजेंसी को सुपुर्द किया है।
4 दिन पूर्व हुई पिकअप चोरी का नहीं मिला सुराग अलीगढ़. आमजन में विश्वास अपराधियों में भय का नारा देने वाली अलीगढ़ पुलिस इन दिनों चोरी के प्रकरणों को खुलासा नहीं कर पा रही है, जिससे लोगों में गहरी नाराजगी है। इधर कस्बे के लोगों ने पुलिस की नियमित रात्रि गश्त एवं ल चोरी के प्रकरणों को खुलासा करवाने की मांग की है। कस्बे में गत दिनों पिकअप चोरी के मामले में पुलिस सुराग नहीं लगा पाई, वहीं एक मैरिज गार्डन के सामने वाली गली में से घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल को चोर उड़ा ले गए।
शनिवार की रात्रि अलीगढ़ निवासी हेमंत कुमार की पिकअप गल्र्स स्कूल के पास खड़ी थी। जहां से अज्ञात चोरों ने पिकअप को उड़ा कर ले गए थ।े हालांकि इस मामले में पुलिस सहित पिकअप मालिक ने बैंक एवं पेट्रोल पंप के सीसीटीवी खंगाले, लेकिन अलीगढ़ पुलिस पिकअप व चोरों को 3 दिन बाद भी नहीं तलाश पाई है। इधर, पुलिस की नियमित गश्त नहीं होने से कस्बे के लोगों में गहरी नाराजगी हैं।