टोंक

फुटपाथ हटाने के लिए किया चिह्नित

प्रशासन व पुलिस सहयोग से नगर
पालिका की ओर से कस्बे के मुख्य बाजार को चौड़ा करने के लिए दुकानों

टोंकAug 19, 2015 / 10:20 pm

मुकेश शर्मा

tonk

मालपुरा।प्रशासन व पुलिस सहयोग से नगर पालिका की ओर से कस्बे के मुख्य बाजार को चौड़ा करने के लिए दुकानों व मकानों के बाहर बने फुटपाथ को तोड़ा जाएगा। इसके चलते पालिका ने तोड़े जाने वाली फुटपाथों का चिह्नीकरण किया है। पालिका 21 अगस्त से फुटपाथ को हटाने का कार्य शुरू करेगी।

शहर के सौन्दर्यकरण एवं बाजारों में आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बाजार को चौड़ा किया जाएगा। इसके तहत फुटपाथ व दुकान व बाजार के बाहर बने अस्थायी निर्माण को तोड़ा जाएगा। पालिका के अधिशासी अधिकारी सहदेवदान चारण ने बताया कि अभियान चलाने की टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। अभियान के तहत पुलिस मौजूदगी में जेबीसी से दुकानों व मकानों के बाहर बने फुटपाथ, सीवरेज व पानी के टैंक हटाए जाएंगे। इसकी चेतावनी जारी कर दी गईहै।


पालिका की ओर से उपखण्ड अधिकारी को कार्य शुरू करने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के लिए लिखा गया है, लेकिन अभी तक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति नहीं हुईहै। दूसरी ओर पालिका उपाध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी ने बताया कि पालिका प्रशासन की ओर से बाजारों मे लगे विद्युत व टेलिफोन के खम्भों को अन्यत्र शिफ्टिंग करने के लिए कार्रवाई नहीं की गई है।


व्यापारियों में भी फुटपाथ तोड़े जाने को लेकर नाराजगी है। पालिका को दुकानदारों को विश्वास मे लेकर कार्य शुरू करना चाहिए।

Hindi News / Tonk / फुटपाथ हटाने के लिए किया चिह्नित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.