ट्रैक्टर में अवैध बजरी भरी होने पर जब्त कर पुलिस थाने लाकर खड़ा करवा दिया। जहां अवैध बजरी खनन व परिवहन करने के मामले में ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
इसी प्रकार अवैध बजरी की रैकी करने के मामले में राजेंद्र पुत्र सूजाराम मीणा निवासी पंवालिया मुहाना जयपुर, कृष्ण कुमार पुत्र लादूराम मीणा निवासी कुशालपुरा कोटखावदा, देवेश पुत्र सत्यनारायण गुर्जर निवासी ककराज खुर्द, रामस्वरूप पुत्र भूराराम मीणा निवासी बावनपुरा और बाबूलाल पुत्र प्रेमचंद्र रैगर निवासी पंवालिया मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है। तथा इनसे तीन मोटरसाइकिल बिना कागजात की जब्त की गई है।
35 गौवंश से भरा ट्रक जब्त, चालक फरार
मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी थानान्तर्गत हरनोदा गांव के पास मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 35 गौंवश से भरे ट्रक को जब्त किया। वहीं ट्रक चालक व गोतस्कर रात्रि के अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक छोडकऱ फरार हो गए।थानाप्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि गौवंश की तस्करी की मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने हरनोदा मार्ग पर नाकेबंदी की गई, जिसमें हरनोदा गांव सडक़ मार्ग पर एक ट्रक आता दिखाई दिया, लेकिन नाकेबंदी देख ट्रक चालक व अन्य लोग रात्रि के अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए।
मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी थानान्तर्गत हरनोदा गांव के पास मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 35 गौंवश से भरे ट्रक को जब्त किया। वहीं ट्रक चालक व गोतस्कर रात्रि के अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक छोडकऱ फरार हो गए।थानाप्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि गौवंश की तस्करी की मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने हरनोदा मार्ग पर नाकेबंदी की गई, जिसमें हरनोदा गांव सडक़ मार्ग पर एक ट्रक आता दिखाई दिया, लेकिन नाकेबंदी देख ट्रक चालक व अन्य लोग रात्रि के अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए।
पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, जिसमें पाया कि ट्रक में पीछे सरसों की तूड़ी की बोरिया जमी हुई थी व इनके आगे 35 गौवंश भरे हुए थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर पुलिस ने ट्रक को थाने में लाकर मामला दर्ज कर सभी 35 गौंवश को श्री कल्याण गौशाला को सुपुर्द किया। वहीं गाडी नम्बर के आधार पर जांच की जा रही है।