टोंक

अस्पताल में लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग, जान बचाकर भागे व्यापारी एवं राहगीर

तहसील मुख्यालय के बस स्टैण्ड स्थित अस्पताल परिसर में लगे ट्रांसफार्मर में दोपहर अचानक आग लगने से हडक़म्प मच गया।

टोंकJul 10, 2021 / 03:51 pm

pawan sharma

अस्पताल में लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग, जान बचाकर भागे व्यापारी एवं राहगीर

दूनी. तहसील मुख्यालय के बस स्टैण्ड स्थित अस्पताल परिसर में लगे ट्रांसफार्मर में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लगने से हडक़म्प मच गया। धुं-धुंकर जल रहे ट्रासंफार्मर को देख समीप के व्यापारी-राहगीरों ने भागकर जान बचाई तो घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना पर पहुंचे बिजलीकर्मियों के प्रयासों के बाद आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है की अस्पताल में बिजली सप्लाई के लिए लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई ओर वह तेज लपटों के साथ धुं-धुंकर जलने लगा। आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर के समीप लगी थडिय़ों में बैठे व्यापारी एवं राहगीर जान बचाने को दौड़ पड़े। समय रहते पहुंचे बिजलीकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

दो ट्रांसफार्मरों से चुरा ले गए हजारों का एल्युमिनियम
दूनी. घाड़ थाना क्षेत्र के गैरोली गांव के धुवांकला मार्ग स्थित पालेश्वर महादेव मंदिर परिसर के बाहर खम्भों पर लगे ट्रांसफार्मरों से चोर गुरुवार रात हजारों का एल्युमिनियम चुरा ले गए। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों एवं निगम कर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
निगम दूनी के सहायक अभियंता आर. डी. मीणा ने बताया की अज्ञात चोरों ने देर रात पालेश्वर महादेव मंदिर परिसर के बाहर घरों में बिजली सप्लाई देने को लेकर लगाए दो ट्रांसफार्मरों को खम्भों से नीचे गिराकर एवं खोलकर उसमें रखी एल्युमिनियम की हजारों कीमत की प्लेटें खोल ले गए। उन्होंने बताया की चोरों के खिलाफ घाड़ थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया जाएगा।

Hindi News / Tonk / अस्पताल में लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग, जान बचाकर भागे व्यापारी एवं राहगीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.