टोंक

पुलिस के डर से सड़क पर बजरी खाली कर फरार हुए डंपर चालक

Illegal gravel mining सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी बनास नदी से बजरी भरकर जा रहे डंपरों, ट्रकों को पुलिस आने की भनक लगी तो वह सडक़ पर ही बजरी खाली कर भाग छूटे।

टोंकJul 13, 2019 / 08:46 am

pawan sharma

पुलिस के डर से सड़क पर बजरी खाली कर फरार हुए डंपर चालक

रानोली कठमाणा. क्षेत्र के जंवाली से टोंक रोड पर गुरुवार रात्रि को सुप्रीम कोर्ट की रोक (Supreme Court Order On Sand Mining In Rajasthan) के बाद भी बनास नदी (Banas River) से बजरी (Illegal gravel mining) भरकर जा रहे डंपरों, ट्रकों को पुलिस आने की भनक लगी तो वह सडक़ पर ही बजरी खाली (Gravel down on the road) कर भाग छूटे।
 

read more: पुलिस मौजूदगी में हुआ गैंगरेप पीडि़ता के शव का अंतिम संस्कार, पुलिस की पकड़ में आए कई संदिग्ध

 

जानकारी अनुसार गुरुवार रात्रि को इस मार्ग पर करीब 50 से अधिक डंपर, ट्रक, ट्रेलर (Gravel dumper) बनास नदी से अवैध रूप से बजरी भरकर (Illegal gravel transport) गुजर रहे थे। इसी दौरान रैकी कर्ताओं ने पुलिस के आने की सूचना दी तो आनन-फानन में 11 वाहनों के चालकों ने जंवाली-टोंक रोड पर सडक़ के बीचों बीच बजरी के ढेर लगाकर भाग छूटे। सडक़ पर बजरी के खाली करने से जवाली से गाता के बीच आवागमन में वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
 

read more:विधायक को जान से मारने की धमकी देने के मामले एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी हुआ फरार


इनका कहना हैं
कंट्रोल रूम से एक महिला के साथ मारपीट की सूचना मिली थी। इसी पर पुलिस कार्रवाई को लेकर जा रही थी। माफिया को रैकी कर्ताओं ने सूचना दे दी होगी। पुलिस सडक़ पर बजरी के ढेर मिलने पर कार्रवाई को लेकर उपखंड अधिकारी व जिला कलक्टर को बताया दिया गया हैं।
छोटेलाल मीणा, थानाधिकारी पीपलू
 

read more:प्रदेश में बाधित होगी बीसलपुर बांध से जलापूर्ति, सामूहिक अवकाश पर जाएंगे श्रमिक

 

 

इनका कहना हैं
जवाली में अवैध बजरी भरकर जा रहे वाहन पुलिस आने की सूचना पर सडक़ के बीचों बीच बजरी खाली करके भाग गए। इसकी सूचना मिली हैं। एसआईटी द्वारा अवैध बजरी की जब्ती की कार्रवाई की जा रही हैं।
शिप्रा शर्मा, उपखंड अधिकारी, पीपलू
 

खनन कर रही जेसीबी पकड़ी
टोक. वन विभाग की टीम ने शनिवार को निवाई के ललवाड़ी गांव में अवैध रूप से खनन कर रही जेसीबी को जब्त किया है। उसे निवाई जखीरा में खड़ा किया है। टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी दिनेशकुमार, वन रक्षक रमेश ताखर, हनुमानसिंह व आत्माराम शामिल थे। उन्हें ललवाड़ी गांव में अवैध खनन की शिकायत मिली थी। इस पर उन्होंने जेसीबी को जब्त कर लिया।
tonk Hindi News

Hindi News / Tonk / पुलिस के डर से सड़क पर बजरी खाली कर फरार हुए डंपर चालक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.