टोंक

अगर आपके पास है वाहन तो जल्दी से कर ले ये काम, नही तो एक दिसम्बर से टोल पर चुकाना होगा दोगुना दाम

Fastag mandatory on toll plaza: राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दिसम्बर से कैशलेन की महज एक लाइन ही होगी। बाकि पर फास्टैग की सुविधा उपलब्ध होगी।

टोंकNov 24, 2019 / 10:52 am

pawan sharma

अगर आपके पास है वाहन तो जल्दी से कर ले ये काम, नही तो एक दिसम्बर से टोल पर चुकाना होगा दोगुना दाम

टोंक. बनेठा. जिले से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दिसम्बर से कैशलेन की महज एक लाइन ही होगी। बाकि पर फास्टैग की सुविधा उपलब्ध होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग 116 पर गुमानपुरा टोल प्रबन्धक अजय राना ने बताया कि केंद्र सरकार ने एक दिसम्बर से नेशनल हाइवे पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया है।
read more:वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की हुई मौत, साथी घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी

राष्ट्रीय राजमार्ग 116 गुमानपुरा टोल पर एक दिसम्बर से एक लेन टोल टेक्स की केश वसूली के लिए रहेगी। बाकि सभी फास्टैग के लिए होगी। फास्टैग नहीं लेने पर केश लेन की लम्बी लाइन से परेशानी हो सकती है। ऐेसे में जरूरी है कि समय रहते वाहन चालक अपने वाहन में फास्टैग लगवा ले।
फास्टैग लगी गाडियों को टोल प्लाजा पर नगद लेनदेने के लिए रूकने की जरूरत नहीं होती है। जिससे इंधन और समय की बचत होती है। एनएच 116 पर फास्टैग की सुविधाओं के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत फास्टैग की सुविधाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है।
read more:राजस्थान के इस गांव में हैं सिर्फ हिंदू, लेकिन सभी बच्चे दिलचस्पी से पढ़ते हैं उर्दू, जानिए क्या है इनका लक्ष्य


400 रूपए में मिलेगा
टोल प्रबन्धक अजय राना ने बताया कि कार्ड में 100 रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक डलवाए जा सकते हैं। कार्ड और जमा रुपए लाइफ टाइम तक जमा रहेंगे। कार्ड खराब होने पर 100 रुपए में खरीद सकेंगे। टोल का रोजाना उपयोग करने वाले स्थानीय लोगों के लिए निजी वाहनों का मासिक पास 265 रुपए में बनेगा।
फास्टैग बनवाने के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन स्ट्रीफिकेट, वाहन मालिक की पासपोर्ट साइज फोटो, आइडी व एड्रेस की फोटोकॉपी के साथ ऑरिजीनल भी दिखानी होगी। फास्टैग कार्ड टोल प्लाजा, चुनिंदा बैंक, रिटेल पीओएस लोकेशन, जारीकर्ता बैंक की वेबसाइट, माय फास्टैग एप, ईकॉमर्स साइट प्राप्त हो सकेंगे।
read moreलूट की वारदात को अंजाम देने के सनसनीखेज तरीके सुन पुलिस भी रह गई दंग, पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों ने खोले कई राज

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए मार्च 2020 तक फास्टैग पर 2.5 फीसदी का केशबैंक देने की योजना बनाई है। प्रत्येक ट्रांजेक्शन के बाद लिंक बैंक खाते में पैसे सीधे जमा होंगे। प्रबन्धक राणा ने बताया कि एक दिसम्बर 2019 से टोल पर फास्टैग लेन में वाहन जाने पर उसे दुगनी राशि वसूली जाएगी।

Hindi News / Tonk / अगर आपके पास है वाहन तो जल्दी से कर ले ये काम, नही तो एक दिसम्बर से टोल पर चुकाना होगा दोगुना दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.