टोंक

ननिहाल के लिए बैठ गई मासूम बस में, कंडक्टर की सूझबूझ से परिजनों को मिली मासूम

राजस्थान रोडवेज बस के कंडक्टर की सूझबूझ से 6 साल की मासूम परिजनों को मिल गई।
 

टोंकNov 24, 2019 / 02:26 pm

Vijay

ननिहाल के लिए बैठ गई मासूम बस में, कंडक्टर की सूझबूझ से परिजनों को मिली मासूम

टोंक. राजस्थान रोडवेज बस के कंडक्टर की सूझबूझ से 6 साल की मासूम शुक्रवार रात परिजनों को मिल गई। ये मासूम बूंदी निवासी प्रभुलाल मोग्या की 6 साल की पुत्री मोना है। उसका ननिहाल टोंक में है। ऐसे में वह शुक्रवार शाम ननिहाल आने के लिए टोंक आ रही रोडवेज बस में बैठ गई।
बस जब टोंक बस स्टैण्ड पर पहुंची तो कंडक्टर को उस बालिका पर शक हुआ। उतरते समय कंडक्टर ने बालिका से पता पूछा तो उसने स्वयं को बूंदी की बताया। पूछने पर ननिहाल टोंक बताया, लेकिन पता याद नहीं था। ऐसे में कंडक्टर ने उक्त बालिका को पुरानी टोंक थाना पुलिस की बस स्टैण्ड चौकी के सुपुर्दकर दिया।
पुलिस ने जब बूंदी सूचना दी तो पता चला कि बूंदी पुलिस ने भी बस स्टैण्ड के समीप रहने वाले प्रभु मोग्या की पुत्री के लापता होने की रिपोर्टदर्जकी तलाश की जा रही थी। ऐसे में शुक्रवार देर रात पुरानी टोंक पहुंचे परिजनों को पुलिस ने बालिका को सुपुर्दकर दिया।
मां के साथ आती थी
पुलिस को पूछताछ में मोना ने बताया कि वह टोंक कईबार मां के साथ आ चुकी है। उसका ननिहाल टोंक में है, लेकिन वह पता नहीं जानती है। इधर, कंडक्टर की सूझबूझ से उक्त बालिका परिजनों मिल गई। वह निनहाल का पता नहीं जानने पर बस स्टैण्ड पर ही घूमती रहती।
युवती को भगा ले गया
टोडारायसिंह. पुलिस ने एक युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया है। हैड कांस्टेबल भागचंद जाट ने बताया कि युवती के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि गत 18 नवम्बर की रात वह घर पर नहीं था। इस दौरान मोलीपुरा थाना पीपलू निवासी कंवरपाल पुत्र रतन गुर्जर, सपंती पत्नी महावीर, दुर्गालाल पुत्र बजरंग लाल व कमला पत्नी दुर्गालाल गुर्जर उसके घर आए तथा बहला फुसला कर उसकी पुत्री को ले गए। परिजनों की तलाश के बावजूद नहीं मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपहरण मामले में पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को भेजा सौंपा
नगरफोर्ट. बहला-फुसलाकर भगा ले गई नाबालिक लडक़ी करीब 7 माह गुजर जाने के बाद भी नहीं मिलने पीडि़त परिवार परेशान है। थाना क्षेत्र के एक गांव से 11 अप्रेल को घर से हैण्डपंप पर पानी भरने गई नाबालिग को वहीं के ट्रक चालक पर भगा ले जाने का आरोप है।
पीडि़त का आरोप है कि मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीडि़त ने महानिरीक्षक अजमेर रेंज, पुलिस अधीक्षक टोंक को ज्ञापन देकर लडक़ी को जल्द ढूंढने की अपील की है। उधर इस मामले में थानाधिकारी सलीम खान का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Tonk / ननिहाल के लिए बैठ गई मासूम बस में, कंडक्टर की सूझबूझ से परिजनों को मिली मासूम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.