जल संसाधन विभाग के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र में गत वर्ष के मुकाबले बारिश का औसत इस बार लगभग बराबर सा ही चल रहा है। गत वर्ष रामसागर बांध में 4 फुट 6 इंच एवं किरावल सागर बांध में 3 फुट 8 इंच पानी की आवक हो गई थी, लेकिन इस बार उपखण्ड क्षेत्र के सिंचाई के लिए काम आने वाले बांधों में टोरड़ी सागर बांध, भैरुसागर चांदसेन, रामसागर, रामसागर गणवर, हालोलाव कलमण्डा, भावलपुर कैरवालिया एवं किरावल सागर बांध में पानी की आवक नहीं हुई।
बरसात के समय में अनियमितता कभी तेज आने व कुछ क्षेत्रों में ही पानी की आवक होने से पानी बांधों में पहुंचने के बजाए अन्यत्र बह गया, जिससे बांधों में पानी की आवक कम हो पाई। खेत का पानी खेत में चलाई गई योजना के तहत खेतों में बनाए गए फार्म पौण्डों का विस्तार होने से पानी बांधों की तरफ नहीं जा पा रहा।
वहीं कृषि विभाग ने खरीफ 2021-22 में उपखण्ड क्षेत्र में ज्वार, बाजरा, मक्का, मूंग, उड़द, चवला, मूंगफली, तिल, ग्वार, कपास, चारा व सब्जिया एवं अन्य फसलो की बुवाई के लिए 80 हजार 942 हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य रखा, जिसके विपरित अब तक 68 हजार 798 हेक्टेयर भूमि में बुवाई
की जा चुकी है।