टोंक

प्रदेश स्तर की रैली में टोंक के श्रमिक संगठन भी लेगें भाग

सितम्बर में होने वाले आन्दोलन को सफल बनाने के लिए बैठक हुई

टोंकAug 23, 2017 / 01:28 pm

pawan sharma

टोंक बस स्टैण्ड पर आयोजित बैठक में मौजूद रोडवेजकर्मी।

टोंक.
रोडवेज एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर मंगलवार को रोडवेज बसस्टैण्ड पर कर्मचारियों की बैठक हुई। रोडवेज इन्टक अध्यक्ष अशफाक मोहम्मद ने बताया कि राजस्थान परिवहन निगम के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे की ओर से 11 सितम्बर को जयपुर में रैली निकाली जाएगी। इसके बाद 19 व 20 सितम्बर को प्रदेश स्तर पर हड़ताल का आयोजन होगा।
 

आन्दोलन को सफल बनाने को लेकर बैठक हुई। इसमें सेवारत कर्मियों को वेतन देने, अन्य परिलाभ की मांग, रिक्त-पदों पर भर्ती करने निर्धारित समय की डयूटी लेने, नई बसों की खरीद करने की मांग की गई। बैठक में एटक प्रदेश महासचिव बजरंगलाल, सीटू के प्रदेश सचिव रघुवीरसिंह, रामेश्वर, राधेश्याम मीणा, इन्टक जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र शर्मा, रशीद मोहम्मद, कजोड़मल मीणा आदि ने विचार व्यक्त किए।
 

टूटे तार, नहीं सुना विभाग
पीपलू.ग्राम पंचायत कठमाणा के गांव अरनिया कांकड में आए दिन ही लाईट के तार टूटने की घटनाएं हो रही है। शनिवार दूसरे दिन भी तार नहीं जोड़े जाने से लाइट बंद रही। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को भी अचानक तार टूटकर एक पिक अप के ऊपर गिर गए, लेकिन बिजली बंद होने से कोई हादसा नहीं हुआ। घटना की सूचना क्षेत्र के लाईन मेन व जेईएन को फोन पर दी। तो जेईएन ने कोई ध्यान नहीं दिया। उपभोक्ताओं ने इस आशय की शिकायत जिला कलक्टर को जरिए फोन दी, लेकिन बिजली निगम ने दूसरे दिन भी कोई ध्यान नहीं दिया।
 

 

बिजली जाने पर भी चलेंगे पंखे
पीपलू. झिराना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों के सहयोग से लेजर प्रिंटर, इन्वर्टर, आरओ मशीन, पंखे तथा वाटर कूलर लगाए गए है। प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि डॉ. बी.एल. शर्मा झिराना की ओर से वाटर कूलर लगाया गया है।
 

वहीं रामरतन बराला की ओर से लेजर प्रिंटर, इन्वर्टर, आरो मशीन लगाई गई है। विद्यालय की ओर से दोनों भामाशाहों का साफा बंधा माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके सरंपच किरण बैरवा, पूर्व सरपंच पंकज शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष श्रवण बैरवा, पंच मुकेश सिंह, बेणी प्रसाद, जीएसएस अध्यक्ष रामदयाल चौपड़ा, चौथमल चौपड़ा आदि उपस्थित थे।
 


यहां भी मिला सहयोग
इधर, रानोली के रा.उ.मा.विद्यालय प्रधानाचार्यहनुमान प्रसाद चौधरी ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष भंवरसिंह राजावत तथा रा.उ.मा.विद्यालय रानोली स्टाफ ने 11-11 हजार रुपए दिए। इसी तरह अर्जुन बंजारा, सुमेरसिंह, भरतयादव, अहसान नद््दाफी, पुरुषोतम जांगिड, सुरेश जांगिड़, जगदीश बैरवा, गोपाल कनोटिया, नाथीदेवी बैरवा पूर्वपंच, रामबिलास सैनी, सत्यनारायण स्वर्णकार, धूलाराम जाट ने एक-एक छत का पंखा दिया। इसी तरह रा.मा.वि. नयाटीला प्रधानाध्यापक कृष्णकुमार मीणा ने बताया कि भामाशाहों ने 7700 रुपए नकद व दो छत के पंखे दिए है।

Hindi News / Tonk / प्रदेश स्तर की रैली में टोंक के श्रमिक संगठन भी लेगें भाग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.