
जिला कलक्टर ने किया ईसरदा बांध परियोजना का निरीक्षण किया
टोंक. जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने शनिवार को ईसरदा बांध परियोजना में बनेठा स्थित परियोजना साइट, बनेठा पुर्नवास कॉलोनी व परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया। कलक्टर ने बनेठा गांव में मुआवजा वितरण के लिए शिविर लगाने के लिए भूमि आवप्ति अधिकारी एवं ंनायाब तहसीलदार को निर्देश दिए।
साथ ही कहा कि मुआवजा वितरण प्रक्रिया में तेजी लाइ जाए। कलक्टर ने बनेठा पुर्नवास कॉलोनी के लिए 15 हैक्टेयर अतिरिक्त भूमि आंवटित करने के लिए नायब तहसीलदार को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। रहनयुक्त अवाप्तशुदा भूमि के मुआवजा वितरण के लिए संबंधित बैंकर्स के साथ बैठक करने को कहा।
ताकि 30 करोड रुपए के लंबित मुआवजा वितरण किया जा सके। ईसरदा परियोजना के अधीक्षण अभियंन्ता राकेश गुप्ता ने बताया कि ईसरदा बांध परियोजना का निर्माण दो चरणों में किया जाना है, जिसमें प्रथम चरण में डैम निर्माण कार्य पूर्ण भराव क्षमता 262 मीटर तक किया जाना है। पानी का भंडारण 256 मीटर तक ही किया जाएगा।
द्वितीय चरण के बाद पूर्णभराव क्षमता 262 मीटर पानी संग्रहित किया जाएगा। बांध निर्माण से जिला दौसा एवं सवाईमाधोपुर को पीने का पानी की आपूर्ति की जानी है। उन्होंने बताया कि ईसरदा बांध परियोजना का कार्यादेश 615 करोड़ रुपए का जारी किया गया है। कार्यपूर्ण होने की तिथि 27 दिसम्बर 2021 है।
वर्तमान में बांध के फाउन्डेशन का निर्माण कार्य प्रगति में है। इस परियोजना के लिए प्रथम चरण में 12 गांवों की भूमि एवं परिसम्पतियां प्रभावित हो रही है, जिनका आवप्ति के लिए अवार्ड जारी किए जा चुके हैं। मुआवजा वितरण का कार्य प्रगतिरत है। इस परियोजना के चार पुनर्वास कॉलोनी स्थापित की गई है, जो बनेठा, मोहम्मद नगर, शिवाड एवं ईसरादा में स्थित है। निरीक्षण के दौरान भूमि अवाप्ति अधिकारी बीसलपुर परियोजना डॉ. सूरज सिंह नेगी, अधिशासी अभियन्ता ईसरदा परियोजना अनिल अम्बेश, एम. के. जैन नायाब तहसीलदार बनेठा मौजूद थे।
टीचर्स प्रोफशनल डवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
दूनी. रा. उ. मा. विद्यालय दूनी में शिक्षकों की ओर से चलाए विशेष नवाचार टीचर्स प्रोफशनल डवलपमेंट प्रोग्राम-4 वर्तमान परिपेक्ष में आदर्श शिक्षक की विशेषताएं एवं भूमिका विषय कार्यक्रम प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य कुम्हार ने शिक्षकों को सम्बोधित कर कहा कि यह नवाचार शिक्षकों का आत्मविश्वास, मनोबल एवं सृजनशीलता में वृद्धि लाने के साथ ही उन्हें शिक्षण विद्या में अधिक निपुण करेंगा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व्याख्याता राजेश कुम्हार ने प्रभावी ढंग से आदर्श शिक्षक की विशेषताएं एवं भूमिका पर प्रकाश डालकर शिक्षकों से विचार-विमर्शकर विभिन्न शंकाओं का समाधान किया। इअस मौके पर अध्यापिका संध्या किरण, संतोष शर्मा, अध्यापक महावीर बडग़ुर्जर, रतिराम जाट, हेमराज बलाई, कन्हैयालाल मीणा व अन्य भी मौजूद थे।
Published on:
19 Jul 2020 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
