टोंक

Municipal elections 2019: टोंक: सभापति के लिए भाजपा की लक्ष्मी व कांग्रेस के अली अहमद में होगा सीधा मुकाबला

Municipal elections 2019: नगर परिषद चुनाव के तहत सभापति के लिए चुनाव कांग्रेस व भाजपा में होगा। दोनों ही दलों की ओर से सभापति चुनाव जीतने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है।

टोंकNov 24, 2019 / 12:30 pm

pawan sharma

Municipal elections 2019: टोंक: सभापति के लिए भाजपा की लक्ष्मी व कांग्रेस के अली अहमद में होगा सीधा मुकाबला

टोंक. नगर परिषद चुनाव के तहत सभापति के लिए चुनाव कांग्रेस व भाजपा में होगा। निर्वाचन विभाग ने शनिवार को दोनों दलों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए। सभापति के मतदान 26 नवम्बर को होगा। चुनाव को लेकर दोनों ही दल गत 19 नवम्बर से ही तैयारी कर रहे हैं।
read more:अगर आपके पास है वाहन तो जल्दी से कर ले ये काम, नही तो एक दिसम्बर से टोल पर चुकाना होगा दोगुना दाम

इसके तहत ही निर्वाचित पार्षदों की बाड़ा बंदी की गई है। हालांकि शनिवार को भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ खेमाबंदी में पार्षदों ने रिटर्निंग अधिकारी से शपथ ली। गौरलतब है कि सभापति के लिए कांग्रेस से अली अहमद तथा भाजपा से लक्ष्मी जैन ने नामंाकन पेश किया है। प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में उतरने के साथ ही शहर में भी सभापति को लेकर चर्चाएं चल रही है। नुक्कड़ व चौराहों पर प्रत्याशियों के हार-जीत के कयास लगाए जा रहे हैं।
read more:महाराष्ट्र की सियासी उलटफेर पर भाजपा का दावा, चलती रहेगी जांच

कई शहर के बाहर है
नगर परिषद चुनाव में मतदान गत 16 नवम्बर को हुआ था। तब कांग्रेस व भाजपा ने पार्टी प्रत्याशियों के साथ जीत के करीब निर्दलीयों की भी बाड़ाबंदी की थी। जब गत 19 नवम्बर को मतगणना हुई तो हारने वाले प्रत्याशियों को घर भेज दिया गया, लेकिन जीते हुए कई प्रत्याशी अभी भी बाड़ा बंदी में ही है। हालांकि कई पार्षद शहर में घूम रहे हैं।
read more:लूट की वारदात को अंजाम देने के सनसनीखेज तरीके सुन पुलिस भी रह गई दंग, पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों ने खोले कई राज

दोनों ही दल जीते हुए पार्षदों के साथ अन्य शहरों में है। दोनों ही दलों की ओर से सभापति चुनाव जीतने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। वहीं निर्दलीयों से भी अपने पक्ष में वोटिंग कराने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चुनाव में कांग्रेस को 27, भाजपा को 23 तथा निर्दलीयों को 10 सीट मिली थी।
परीसिमन के बाद नगर परिषद अब 60 वार्ड का हो गया है। ऐसे में सभापति चुनने के लिए 31 वाटों की आवश्यकता होगी, लेकिन दोनों की दलों के पास पूर्णरूप से बहुमत नहीं होने पर वे निर्दलीयों का साथ ले रहे हैं। ऐसे में निर्दलीयों को बाड़ा बंदी में शामिल कर लिया गया है।
read more:न्यायालय ने दिए प्रेम विवाह करने वाले दम्पति को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाने के आदेश


निर्वाचन विभाग ने की तैयारी
नगर परिषद चुनाव में सभापति के लिए मतदान 26 नवम्बर सुबह 10 से दोपहर बजे तक अग्निशमन केन्द्र स्थित सभागार में होगा। इसके तुरंत बाद से ही मतगणना शुरू हो जाएगी। इसी प्रकार उपसभापति के लिए निर्वाचन 27 नवम्बर को होगा। सभापति के लिए लोकसूचना गत 20 नवम्बर को जारी की जा चुकी है। सभापति मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

Hindi News / Tonk / Municipal elections 2019: टोंक: सभापति के लिए भाजपा की लक्ष्मी व कांग्रेस के अली अहमद में होगा सीधा मुकाबला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.