गेट से भागे बूथ तक, फिर मारा थप्पड़
निर्दलीय प्रत्याशी गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों को हटाते हुए भागकर बूथ पर पहुंचे। वापसी में मतदान केन्द्र परिसर में मौजूद एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मौजूद पुलिसकर्मियों ने नरेश मीना को पकड़ लिया और परिसर से बाहर ले गए। यह भी पढ़ें
नरेश मीना को गिरफ्तार करो, नहीं तो कल से RAS अधिकारी करेंगे पेन डाउन हड़ताल
रिटर्निंग अधिकारी बोले: आरोप निराधार
देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के तहत मतदान दिवस पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के चुनाव चिन्ह ईवीएम में हल्का दिखाई देने के आरोप को रिटर्निंग अधिकारी ने प्रस्तुत रिपोर्ट में निराधार बताया है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि मतपत्र प्रिंट किए जाने के लिए चुनाव आयोग ने निर्धारित चुनाव चिन्ह के लोगो का ही उपयोग किया है तथा सभी बैलेट पेपर राजकीय प्रेस जयपुर में छपवाए गए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के निर्वाचन अभिकर्ता राकेश बैंसला भी सिंबल लोडिंग एवं ईवीएम तैयारी के समय राजकीय महाविद्यालय टोंक में उपस्थित थे।