read more: उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ सौंपा ज्ञापन, पेयजल बिल में छूट दिलवाने की मांग टोडारायसिंह व्यापार मंडल के विनोदकुमार, श्याम सोनी, महेश आदि ने बताया कि गत 6 मई को व्यापारी विनोद मोदी के यहां चोरी हुई थी। इसी दिन शोरूम से चोर टायर ले गए। गत 4 जुलाई को विनोद मोदी के घर के बाहर से कार चोरी हो गई। इसके सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराए गए, लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है।
जबकि टोडारायसिंह में लगातार चोरियां हो रही है। गत 8 जुलाई को व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा तो आश्वासन दिया था कि चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक चोर पुलिस पकड़ में नहीं आए। इससे व्यापारियों में नाराजगी है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
read more:आरोपी ने पुलिस रिमाण्ड में बताई अपनी कारगुजारी, डाटा बदलकर करता था फाइनेंस दस्तावेजों में हेराफेरी दुकान से हजारों का सामान पार
नगरफोर्ट. क्षेत्र के गांव कचरावता में चोरों ने एक दुकान का शटर व ताला तोड़ कर हजारों रुपए सामान निकाल कर ले गए। कचरावता निवासी कमल कुमार पुत्र हेमराज जाति धाकड़ ने रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार देर शाम 9 बजे दुकान बंद करके घर आ गया था।
नगरफोर्ट. क्षेत्र के गांव कचरावता में चोरों ने एक दुकान का शटर व ताला तोड़ कर हजारों रुपए सामान निकाल कर ले गए। कचरावता निवासी कमल कुमार पुत्र हेमराज जाति धाकड़ ने रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार देर शाम 9 बजे दुकान बंद करके घर आ गया था।
बुधवार सुबह दुकान गया तो शटर व ताला टूटा मिला। वारदात की सूचना थाने में सूचना दी। सूचना पाकर थानाधिकारी नियाज मोहम्मद मौके पर पहुंचे। थाना अधिकारी ने बताया कि चोरों ने दुकान से 15 पंपसेट मोटर, एक 12 एचपी का डायनामा ले गए।
read more:बजरी खनन पर एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, 23 वाहन जब्त कर एक दर्जन से अधिक को किया गिरफ्तार महिला की तोड़ी चैन, हुआ फरार
निवाई. मंदिर जा रही महिला के गले से चैन तोडकऱ भाग जाने का मामला दर्ज हुआ हैं। पुलिस ने बताया कि सुबह 6 बजे महावीर कॉलोनी निवासी सुशीला पत्नी प्रेमचंद जैन अपने घर से अग्रवाल जैन मंदिर जा रही थी।
निवाई. मंदिर जा रही महिला के गले से चैन तोडकऱ भाग जाने का मामला दर्ज हुआ हैं। पुलिस ने बताया कि सुबह 6 बजे महावीर कॉलोनी निवासी सुशीला पत्नी प्रेमचंद जैन अपने घर से अग्रवाल जैन मंदिर जा रही थी।
प्रताप स्टेडियम के मुख्य द्धार के समीप एक युवक पीछे से आया और चैन तोड़ कर ले गया, वो चिल्लाई लेकिन वहां कोई नहीं होने की वजह से युवक फरार हो गया। महिला ने पुलिस को बताया कि चैन तोडऩे वाला लाल चेक का शर्ट पहने हुआ था। इस मामले में पीडि़ता के पुत्र योगेंद्र जैन ने मुकदमा दर्ज करवाया हैं।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi News