टोंक

CM भजनलाल की मौजूदगी में देवली-उनियारा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर कल भरेंगे नामांकन, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

देवली-उनियारा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 24 अक्टूबर को उनियारा में प्रस्तावित कार्यक्रम है।

टोंकOct 23, 2024 / 03:08 pm

Lokendra Sainger

टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 24 अक्टूबर को उनियारा में प्रस्तावित कार्यक्रम है। इसके तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर में उनियारा के खेल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
साथ ही देवली-उनियारा से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर का नामांकन भरवाएंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के बाद राजकीय सरदार सीनियर विद्यालय के खेल स्टेडियम में जनसभा का आयोजन होगा। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संबोधित करेंगे।
खेल स्टेडियम में आयोजित होने वाली जनसभा को लेकर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी व ऊर्जा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने सभा स्थल का मौका मुआयना किया। उनके साथ जिलाध्यक्ष अजीत मेहता, खेमराज मीणा, कोटा प्रभारी शंकर लाल ठाडा, राकेश बढ़ाया, शहर मंडल अध्यक्ष नमो नारायण गौतम, महामंत्री जगदीश साहू, अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक थे।

पार्किंग की देखी जगह

प्रभारी मंत्री व जलदाय मंत्री ने सभा के दौरान आने वाली भीड़ को लेकर पार्किंग का भी मौका मुआयना किया। उन्होंने कृषि उपज मंडी टोंक मार्ग स्थित एक खेत तथा नैनवां मार्ग स्थित कई जगह का मौका मुआयना किया। ताकि जिस मार्ग से कार्यकर्ता सभा में आए वह इस मार्ग पर वाहन पार्किंग करते हुए आए। जिससे यातायात बाधित नहीं हो।
यह भी पढ़ें

‘मेरे भाई ने मेरे साथ धोखा कर दिया’, सांसद हरीश मीना पर नमोनारायण ने लगाया आरोप

Hindi News / Tonk / CM भजनलाल की मौजूदगी में देवली-उनियारा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर कल भरेंगे नामांकन, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.