साथ ही देवली-उनियारा से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर का नामांकन भरवाएंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के बाद राजकीय सरदार सीनियर विद्यालय के खेल स्टेडियम में जनसभा का आयोजन होगा। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संबोधित करेंगे।
खेल स्टेडियम में आयोजित होने वाली जनसभा को लेकर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी व ऊर्जा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने सभा स्थल का मौका मुआयना किया। उनके साथ जिलाध्यक्ष अजीत मेहता, खेमराज मीणा, कोटा प्रभारी शंकर लाल ठाडा, राकेश बढ़ाया, शहर मंडल अध्यक्ष नमो नारायण गौतम, महामंत्री जगदीश साहू, अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक थे।