महापंचायत में कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के पर्ची मुख्यमंत्री को न्याय-अन्याय की कोई परख नही है। नरेश मीना सहित अन्य लोगों की रिहाई के लिए जो कुछ करना पड़ेगा वो हम साथ में मिलकर करेंगे लेकिन इस बार की सभा जयपुर कूच करके ही की जाएगी। इसी प्रकार कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, पूर्व आईएस टीकाराम मीना सहित अन्य ने भी महापंचायत को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें
नरेश मीणा की रिहाई को लेकर आंदोलन की चेतावनी पर भड़के किरोड़ी, दे डाली ये नसीहत
प्रशासन रहा चाक चौबंद
महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर निगरानी की गई। दिनभर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। ड्रोन से भी महापंचायत पर नजर रखी गई।ये था मामला
13 नवंबर को देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान सामरवता में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। इसके बाद वहां पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने बहस के बाद एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया था। घटना के बाद नरेश मीना की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गए थे। अगले दिन भारी पुलिस बल के बीच नरेश मीना को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेशी के बाद नरेश मीना को जेल भेज दिया गया था।