टोंक

Rajasthan News: राजस्थान के इस कस्बे को तहसील बनाने की उठी मांग, जलदाय मंत्री से मिले ग्रामीण

Today News: राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व भू- जल विभाग मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने रविवार को मालपुरा क्षेत्र के अविकानगर में जन सुनवाई की।

टोंकJan 06, 2025 / 10:27 am

Anil Prajapat

Today News: मालपुरा। राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व भू- जल विभाग मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने रविवार को मालपुरा क्षेत्र के अविकानगर में जन सुनवाई की। इस दौरान मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनी।
कैबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याओं के निदान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य संतोष कंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जलदाय मंत्री से मिलकर पचेवर को तहसील बनाने की मांग की है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने लिखित ज्ञापन भी सौंपा है। कैलाश दरोगा ने बताया कि राजस्व की दृष्टि से पचेवर सबसे बड़ा कस्बा है। पचेवर पंचायत क्षेत्र से सर्वाधिक जमीन की रजिस्ट्री कार्य होते है।

अभी जाना पड़ता है 25 किलोमीटर दूर

लोगों को 25 किलोमीटर दूर मालपुरा तहसील जाना पड़ता है। तहसील का दर्जा मिलने पर युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। साथ ही किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

समय पर हो सकेंगे राजस्व काम

लोगों के राजस्व कार्य समय पर हो सकेंगे। तहसील कार्यालय होने से लोगों को राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए पर्याप्त सुविधाएं मिलने लगेगी। ज्ञापन देने के दौरान रामेश्वर गोदारा, धन्ना लाल बामू, अभिनंदन पंवार, मुकेश कुड़ी, हनुमान जाजुन्दा, हेमराज चौधरी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

इन पंचायत के किसानों को होगा फायदा

तहसील बनने से नगर, आवड़ा, पारली, मलिकपुर, बरोल, कुराड़, किरावल, चांवडिया, चैनपुरा, कचौलिया इत्यादि पंचायत के किसानों को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें

बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान पर भड़के सचिन पायलट, बोले- BJP की सोच महिला विरोधी

ग्रामीणों ने लगाई ये गुहार

जनसुनवाई में अधिकांश अधिकारियों व कर्मचारियों व उनके परिवारजनों ने इच्छित स्थान पर तबादला करने के लिए मंत्री के सामने गुहार लगाई।
चांदसेन गांव के ग्रामीणों ने रोडवेज बस के ठहराव की मांग की तो नामदेव समाज मालपुरा के लोगों ने अजमेर रोड पर समाज के एक परिवार की भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा जबरन कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देने सहित मारपीट करने के आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले को रद्द करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, विधायक ने लगाया ये आरोप

मंत्री ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए क्षेत्र में व्याप्त सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान एडीओ अमित चौधरी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

संबंधित विषय:

Hindi News / Tonk / Rajasthan News: राजस्थान के इस कस्बे को तहसील बनाने की उठी मांग, जलदाय मंत्री से मिले ग्रामीण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.