17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैठक में निर्णय: शादी में प्री वेडिंग व गैलरी फोटो पर रोक, दुल्हे को बनानी होगी दाढ़ी

इन दिनों विवाह से पहले प्री वेडिंग की परम्परा सी चल रही है। बड़े शहरों में इसे बेहतर माना जाता है। लेकिन अब कई समाज इसका विरोध करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Feb 25, 2024

बैठक में निर्णय: शादी में प्री वेडिंग व गैलरी फोटो पर रोक, दुल्हे को बनानी होगी दाढ़ी

बैठक में निर्णय: शादी में प्री वेडिंग व गैलरी फोटो पर रोक, दुल्हे को बनानी होगी दाढ़ी

बैठक में निर्णय: शादी में प्री वेडिंग व गैलरी फोटो पर रोक, दुल्हे को बनानी होगी दाढ़ी
इन दिनों विवाह से पहले प्री वेडिंग की परम्परा सी चल रही है। बड़े शहरों में इसे बेहतर माना जाता है। लेकिन अब कई समाज इसका विरोध करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।


आदर्श समाज निर्माण को लेकर रायसिंहपुरा स्थित चारभुजा मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष रतनलाल धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित धाकड़ समाज ढूंढाढ़ क्षेत्र 60 गांवों के सकल पंचों की आम बैठक हुई। इसमें समाज सुधार को लेकर सर्व सम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।

मीडिया प्रभारी महेन्द्र धाकड़ ने बताया की आयोजित बैठक में वर्तमान समय में आधुनिकता की चमक के बीच शादियों में बढ़ते फिजूल खर्च को रोकने को लेकर शादी में प्री वेडिंग शूटिंग के साथ फोटो गैलेरी प्रदर्शन पर पूर्णतरू रोक लगाई है।

साथ ही दुल्हे को शादी के दिन अपने (क्लीन शेव) दाढ़ी बनवाकर आने के लिए पाबंद किया है। हालाकि बैठक में उपस्थित युवाओं ने इसका विरोध कियाए लेकिन बाद में सभी ने सहमति से प्रस्ताव पारित किया। साथ ही किसी व्यक्ति के मृत्यु पर तीये की बैठक पर होने वाले भोज पूर्ण रूप से करनेए विवाह में वर पक्ष की ओर से अधिकतम 50 ग्राम सोना व डेढ़ किलो चांदी ज्वैलरी के रूप में ले जानेए टीका प्रथा बंद रखने का निर्णय लिया।

उल्लेखनीय है कि धाकड़ समाज को शिक्षित व विकसित बनाने को लेकर पिछले तीन माह से लगातार बैठकें आयोजित कर समाज हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। समाज की ओर से बनाए गए समाज सुधार के नियमों को लागू करवाने व उनका प्रचार प्रसार कर क्रियान्वयन करवाने के लिए अलग अलग कार्यक्षेत्रों में डायरेक्टरों की नियुक्ति की गई।


इसमें धार्मिक, कर्मचारी, सामूहिक विवाह, छात्रावास, प्रचार-प्रसार, राजनीतिक, कानूनी सलाहकार, सामाजिक संबंध विच्छेद से सम्बन्धित कार्यों को लेकर कार्य करेंगे। बैठक में इस वर्ष होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष गोपाल धाकड़ए सचिव गोरधन धाकड़ए शिवपाल धाकड़ए अधिवक्ता हेमराज धाकड़ए शंकर धाकड़ समेत दर्जनों पंच पटेल मौजूद थे।