टोंक

दांडी मार्च की वर्षगांठ पर गांधी जनकल्याण यात्रा निकाली

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला एवं दांडी मार्च की वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित गांधी वाटिका से गांधी पार्क तक गांधी जनकल्याण यात्रा निकाली गई।

टोंकMar 12, 2022 / 07:18 pm

pawan sharma

दांडी मार्च की वर्षगांठ पर गांधी जनकल्याण यात्रा निकाली

टोंक. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला एवं दांडी मार्च की वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित गांधी वाटिका से गांधी पार्क तक गांधी जनकल्याण यात्रा निकाली गई। यात्रा में गांधीवादी विचारक, आमजन, अधिकारी, विद्यार्थी, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर शामिल हुए। गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
इस अवसर पर गांधीवादी विचारक पीसी जैन ने गांधी द्वारा शुरू किए गए दांडी मार्च की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गांधीजी कहां करते थे कि यदि लक्ष्य पवित्र है तो साधन भी पवित्र होने चाहिए। इसलिए उनके जीवन में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं था।
एडीएम मुरारी लाल शर्मा ने गांधीजी द्वारा महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार की दिशा में किए गए कामों के बारे में जानकारी दी। भू-प्रबंध अधिकारी परशुराम धानका ने रूस यूक्रेन के बीच चल रहे भीषण युद्ध के समय शांति के दूत गांधीजी की प्रासंगिकता पर जोर दिया। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अनुराग गौतम ने जय जगत – जय जगत की गीत के माध्यम से गांधीजी को याद किया।
ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय ने गांधी जी के विचारों को अपनाने की बात कही। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के युवा कलाकारों ने गांधीजी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
वार्षिकोत्सव मनाया
वनस्थली . क्षेत्र मे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच लक्ष्मण सिंह एवं प्रधानाचार्य सरोज व्यास ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया । । प्रधानाचार्या सरोज व्यास ने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है ।
राष्ट्र के निर्माण मे शिक्षित बालक बालिकाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है । हमं बालकों के साथ- साथ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए । सरपंच लक्ष्मण सिंह ने कहा कि समाज को उन्नति के मार्ग पर पहुंचाने मे बालिकाओ का शिक्षित होना आवश्यक है । शिक्षित बालिका दो परिवारों का नाम रोशन करती है इसलिए हमे बालिका शिक्षा पर अधिक जोर देना चाहिए ।

Hindi News / Tonk / दांडी मार्च की वर्षगांठ पर गांधी जनकल्याण यात्रा निकाली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.