Dam Overflow: टोंक जिले में रविवार को भी बरसात का दौर जारी रहा। लगातार हो रही बरसात से जिले के 34 में से 8 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं।
टोंक•Jul 17, 2023 / 12:03 pm•
Akshita Deora
Dam Overflow: टोंक जिले में रविवार को भी बरसात का दौर जारी रहा। लगातार हो रही बरसात से जिले के 34 में से 8 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं।
मालपुरा में बरसात से बाजारों सहित कॉलोनियों में जगह-जगह पानी भर जाने से लोगों को परेशानी हुई। सुबह 8 बजे तक शहर में 22 एमएम बरसात दर्ज की गई। बरसात पूर्व नालों की सफाई नहीं होने से मंडी, बस स्टैंड, महावीर मार्ग में दुकानों व मकानों में पानी घुस गया।
निवाई में दोपहर एक बजे झमाझम बारिश हुई। रविवार होने से लोग झरनों में नहाने के लिए पहाड की तहलटी पहुंच गए। बारिश से उमस कम हुई और मौमस खुशनुमा बना रहा।
Hindi News / Tonk / Dam Overflow: मानसून का दूसरा फेज सक्रिय, राजस्थान में इस जिले के 8 बांध हुए लबालब