टोंक

सावन के अंतिम सोमवार को जयकारों से गूंजा गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर

श्रावण मास के अंतिम वन सोमवार को बीसलपुर स्थित गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर व बांध स्थल पर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

टोंकAug 16, 2021 / 08:17 pm

pawan sharma

सावन के अंतिम सोमवार को जयकारों से गूंजा गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर

राजमहल. श्रावण मास के आखिरी वन सोमवार को बीसलपुर स्थित गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर व बांध स्थल पर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। निकटवर्ती गांव कस्बों सहित दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने बीसलपुर पहुंचकर शिव पार्वति की पूजा अर्चना कर बिल्व पत्र व पुष्पों से सजाई गई शिव पार्वति की झांकी के दर्शन कर मन्नते मांगी।
इस दौरान वन सोमवार का व्रत करने वाली महिलाओं ने पवित्र दह में डूबकी लगाकर जलाभिषेक करने के साथ ही मछलियों को आटा डालकर पुण्य कमाया। श्रद्धालुओं ने बीसलपुर में पूजा अर्चना करने के साथ ही बांध स्थल पर पिकनिक का लुत्फ भी उठाया है। बीसलपुर में भीड़ के बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंस के कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जिया उड़ाई गई।
सहस्त्र घट का आयोजन
मालपुरा. उपखण्ड के जयसिंहपुरा गांव स्थित हणुति हनुमान मन्दिर में श्री हरिहर महादेव मन्दिर में श्रावण मास पर महामृत्युज्य जाप्यानुष्ठान किया जाकर सहस्त्र घट का आयोजन किया गया।

प. मनिष शास्त्री के सान्निध्य में पं. श्रीराम शर्मा, प.मुकेश शर्मा, प.कन्हैया लाल शर्मा, पं. रामस्वरुप, पं. रमेश, पं. श्यामसुन्दर, पं. सीताराम, पं. राधेश्याम, पं. कल्याण सहाय एवं पं. ऋषिराज ने मंत्रोचार के साथ महादेव के अभिषेक कराया। रामसिंह, श्योजीराम,रामचरण, जेपी सिंधी, अनील जैन, सहित कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भगवान श्री हरिहर महादेव की भगवान राम के स्वरुप की मनमोहक झांकी भी सजाई गई।

Hindi News / Tonk / सावन के अंतिम सोमवार को जयकारों से गूंजा गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.