टोंक

छप्पर में लगी आग से फसल और मवेशी जलकर हुए नष्ट

छप्पर में लगी आग से चार मवेशी की मौत हो गई और सरसों की बोरियां जलकर राख हो गई। । सूचना पर नगरपालिका की अग्निशमन वाहन पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा।
 

टोंकApr 01, 2022 / 08:36 am

pawan sharma

छप्पर में लगी आग से फसल और मवेशी जलकर हुए नष्ट

निवाई. उपखंड क्षेत्र के गांव भणकपुरा में लगी आग से चार मवेशी की मौत हो गई और सरसों की बोरियां जलकर राख हो गई। अचानक लगी आग से गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने अग्निशमन वाहन और सदर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नगरपालिका की अग्निशमन वाहन पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा।
सदर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि पीडि़त गोपाल पुत्र जीतपाल निवासी भणकपुरा ने लिखित रिर्पोट देकर पुलिस को बताया कि गुरुवार को अचानक छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा से आग की लपटों से दो गाय और दो भैंस की झुलसने से मौत हो गई। तथा आग लगने से छप्पर में भरा पशुओं का एक ट्रॉली चारा, 10 सरसों की बोरियां तथा दो चने की बोरिया सहित ईंधन जलकर राख हो गया। दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया।
खाइयां खोदकर खनन के रास्ते किए बंद
राजमहल. बीसलपुर वन क्षेत्र में वन विभाग की ओर से अवैध खनन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीसलपुर बांध के करीबी वन क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए खननकर्ताओं की ओर से बनाए गए अवैध रास्तों को वन विभाग के कार्मिकों ने गुरुवार को खाइयां खोदकर बंद कर दिया है।

गौरतलब है कि बीसलपुर बांध के करीब आरक्षित व रक्षित वन क्षेत्र में वन विभाग की अनदेखी के कारण खननकर्ताओं ने वन क्षेत्र के बीच वन सम्पदा को नष्ट कर अवैध रास्ते बनाकर पत्थरों का अवैध खनन कर रहे थे, जिसको लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से 31 मार्च के अंक में खननकर्ताओं ने वन क्षेत्र में बनाये रास्ते शीर्षक से समाचार प्रकाशित करने के बाद हरकत में आए वन विभाग की ओर से वन पाल राजमहल अनुराग मीणा व वन रक्षक आशिफ खान ने जेसीबी मशीन से गहरी खाइयां खोदकर रास्ते बंद किए है। वहीं दिनभर गश्त कर खननकर्ताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

Hindi News / Tonk / छप्पर में लगी आग से फसल और मवेशी जलकर हुए नष्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.