गोसेवक राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि गोकशी की सूचना देर रात को मिली। जिसकी सूचना तुरंत बरोनी पुलिस को दी थी। गोसेवकों के साथ मौके पर पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेंद्र जयसिंहपुरा ने बताया कि कुछ हत्यारों ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर गोवंश के शिकार की घटना को अंजाम दिया गया है। जिससे हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़ें
यहां… साइबर ठगी व गोकशी पर बड़ा ऐलान, पकड़े गए तो नहीं खैर
उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस केवल अवैध बजरी कारोबार में लिप्त है। पुलिस जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति करती है। पुलिस का ध्यान केवल अवैध बजरी के ट्रक निकालने में है। पूर्व में भी कई गोकशी की घटना हो चुकी है। लेकिन गोवंश के हत्यारों को कड़ी सजा नहीं मिलने से इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है। यह भी पढ़ें