नटवाड़ा(टोंक). हतौना में एक गर्भवती महिला के कोरोना पोजीटिव आने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गई। ब्लॉक चिकित्साधिकारी कमलेश चावला ने बताया कि 27 मई को अस्पताल से महिला को डिस्चार्ज करने के बाद जांच रिपोर्ट में महिला पॉजीटिव आई है। पीएचसी पराना की मेडिकल टीम ने संक्रमित महिला के घर पहुंच कर महिला की ट्रैवल हिस्ट्री जानने के बाद 18 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
देवली. राजकीय अस्पताल में महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कम्प मच गया। बुधवार रात ही अस्पताल परिसर को नगर पालिका ने सेनेटाइज कर दिया। महिला के सम्पर्क में आए चिकित्सक समेत १३ कर्मचारियों व व्यक्तियों के गुरुवार सुबह सेम्पल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए टोंक मुख्यालय भेजा गया। आरआरटी टीम के डॉ. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त महिला हनुमाननगर क्षेत्र के धुंवाला गांव निवासी है, जो गत २५ मई की रात प्रसव के लिए स्थानीय अस्पताल आई थी। इस रात महिला का प्रसव हो गया, लेकिन उसकी तबीयत खराब होने पर चिकित्साकर्मियों ने महिला को टोंक रैफर कर दिया। जहां महिला की कोरोना जांच करने पर वह संक्रमित पाई। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. जगदीश मीणा ने बताया कि महिला के संक्रमित पाए जाने की सूचना के बाद वार्ड, लैबर रुम, खण्ड मुख्य चिकित्सा कार्यालय, चिकित्सक आवास सहित क्षेत्रों को रात में सेनेटाइज कर दिया। वहीं सुबह ऐतिहात के तौर पर तीन चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, एम्बूलेंस चालक सहित १३ जनों को सैम्पल लिए।