टोंक

Municipal elections 2019: नगर परिषद टोंक सभापति के लिए भाजपा से लक्ष्मी जैन व कांग्रेस से अली अहमद ने किया नामांकन पेश

Municipal elections 2019: नगर परिषद आम चुनाव 2019 के तहत नगर परिषद टोंक सभापति के लिए भाजपा से लक्ष्मी जैन व कांग्रेस से अली अहमद ने किया नामांकन नामांकन फार्म दाखिल किए।

टोंकNov 22, 2019 / 10:22 am

pawan sharma

Municipal elections 2019: नगर परिषद टोंक सभापति के लिए भाजपा से लक्ष्मी जैन व कांग्रेस से अली अहमद ने किया नामांकन पेश

टोंक. नगर परिषद आम चुनाव के द्वितीय चरण में गुरुवार को सभापति पद के लिए को दो उम्मीदवारों ने चार नामांकन फार्म दाखिल किए। जिला निर्वाचन अधिकारी के.के.शर्मा ने बताया कि नगर परिषद आम चुनाव 2019 के तहत लक्ष्मीदेवी ने दो नामांकन दाखिल किए।
read moreयहां 17 वोट वाली निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा-कांग्रेस पर भारी, मिल सकता है बड़ा पद

इनमें एक भारतीय जनता पार्टी एवं एक निर्दलीय एवं कांग्रेस से अली अहमद ने दो नामांकन फार्म भरे हैं। इनके दोनों ही फार्म कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को होगी। नाम वापसी शनिवार को होगी। इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।
सभापति के लिए मतदान 26 नवम्बर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक अग्निशमन केन्द्र स्थित सभागार में होगा। इसके तुरंत बाद से ही मतगणना शुरू हो जाएगी। इसी प्रकार उपसभापति के लिए निर्वाचन 27 नवम्बर को होगा।
read more:महुवा में निर्दलियों पर डोरे डालने में जुटी कांग्रेस, विधायक हुड़ला पर भी नजर

पहले ली शपथ
कांगे्रस के कईनिर्वाचित पार्षद सभापति के प्रत्याशी के साथ आए। पहले उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी से शपथ ली। इसके बाद नामांकन-पत्र दाखिल किया। वहीं भाजपा से लक्ष्मी जैन समेत कई ने भी शपथ ली।

फिर से हुई बाडा – बधी
शपथ तथा नामांकन के बाद फिर से निर्वाचित पार्षदों की बाड़ा बांधी कर ली गई। पदाधिकारियों के मुताबिक कांग्रेस के पार्षद जयपुर ले जाए गए। जबकि भाजपा के अनुसार अधिकतर निर्वाचित पार्षद किसी गुप्त स्थान पर ले जाए गए। वहीं भाजपा के कईपार्षद शहर में घूमते रहे। हालांकि वे अपने साथ निर्दलीय भी बता रहे हैं। वहीं नामांकन के दौरान दोनों की पार्टियों के पदाधिकारी अपना बोर्डबनाने का दावा करते रहे।
जोडो भाजपा निवाई की खबर में
दूनी. दूनी बस स्टैण्ड स्थित अस्पताल धर्मशाला में चुनाव पर्यवेक्षक रविकुमार जैन की अध्यक्षता में गुरुवार को दूनी भाजपा देहात मण्ड़ल की बैठक हुई। इसमें पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से वर्तमान अध्यक्ष को ही पुन: अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव लिया।
मंत्री रमेश रोझ ने चुनाव पर्यवेक्षक के पास भी बनवारी जाट का ही एक आवेदन आया। हालांकि अध्यक्ष पद पर प्रस्तावित अध्यक्ष की घोषणा अधिकारिक रूप से जिला स्तर पर की जाएगी। इस मौके पर शिवराज बराला, मुरारीलाल शर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता थे।

Hindi News / Tonk / Municipal elections 2019: नगर परिषद टोंक सभापति के लिए भाजपा से लक्ष्मी जैन व कांग्रेस से अली अहमद ने किया नामांकन पेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.