दोनों केंद्रीय अधिकारियों के द्वारा बांध पर स्काडा सिस्टम के तहत गेटों के संचालन व निगरानी के कार्यों की प्रशंसा की। अधिकारियों ने बताया कि गेट संचालन ऑटोमाईजड करने से फील्ड अधिकारियों को बांधों में पानी की आवक का सही संचालन व आंकलन होता है। जिससे गेटों के सफल संचालन के साथ ही बांधों की पूर्ण सुरक्षा बनी रहती है। इस संचालन का श्रेय जल संसाधन विभाग जयपुर को दिया। अवलोकन के दौरान बांध परियोजना के अधीक्षण अभियंता वीएस सागर, अधिशासी अभियंता मनीष बंसल , सहायक अभियंता प्रतीक चौधरी, कनिष्ठ भियंता कमलेश मीणा , कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार बैरवा आदि मौजूद रहे।
वाहनों को रोकने के लिए लगाए बैरिेकेड्स बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज होने व गेज पूर्ण जलभराव के करीब पहुंचने के साथ ही मंगलवार को देवली उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल,देवली पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार,देवली थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, बांध परियोजना के अधीक्षण अभियंता वीएस सागर, अधिशासी अभियंता मनीष बंसल, सहायक अभियंता प्रतीक चौधरी आदि ने बांध पर पहुंचकर जायजा लिया। देवली थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि बांध के गेट खुलने की संभावना को देखते हुए बांध से करीब पांच किलोमीटर पहले माताजी रावता गांव व टोडा रायङ्क्षसह सडक़ मार्ग पर वाहनों की रोकथाम के लिए बैरिकैड्स लगाकर चार एक पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।
पानी की आवक लगातार जारी
बीसलपुर बांध में हो रही पानी की आवक को लेकर बांध परियोजना ने गेट खोलने की पूरी तैयारियां कर ली है। भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़़ जिलों में हुई बारिश के कारण बुधवार 24 अगस्त को सुबह 6 बजे बांध का गेज 314.73 आरएल मीटर हो गया। बीसलपुर बांध , बीसलपुर बांध अपडेट, बीसलपुर बांध टूडे, बीसलपुर लेटेस्ट, टोंक बीसलपुर बांध , राजस्थान बीसलपुर बांध , बीसलपुर गेज, बीसलपुर बांध कनट्रोल रूम, बीसलपुर गेट , हैवी रैन, बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी