टोंक

महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि पर रक्तदाताओं को किया प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि पर जाट अधिकारी कर्मचारी संघ, जाट सेवा समिति एवं भारत विकास परिषद मालपुरा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक जयपुर के सहयोग से दूदू रोड स्थित ग्रामीण बालिका छात्रावास में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

टोंकDec 26, 2019 / 04:57 pm

pawan sharma

महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि पर रक्तदाताओं को किया प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

मालपुरा. महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि पर जाट अधिकारी कर्मचारी संघ, जाट सेवा समिति एवं भारत विकास परिषद मालपुरा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक जयपुर के सहयोग से दूदू रोड स्थित ग्रामीण बालिका छात्रावास में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि वृत्ताधिकारी चक्रवर्ती ङ्क्षसह राठौड, अध्यक्ष डीआर किशन लाल फगोडिया एवं विशिष्ठ अतिथि पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने दीप प्रज्वलन कर किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वृत्ताधिकारी ने कहा कि रक्तदान करना एक पुनित कार्य है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद सदस्य किशन लाल फगोडिया ने महाराजा सूरजमल की जीवनी पर प्रकाश डाला। वहीं पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिविर में कुल 110 रक्तदाताओं का पंजीयन हुआ, जिसमें से 102 ने रक्तदान किया। इस अवसर पर समाज के रामधन जाट, रोडूलाल दीपक, जयनारायण जाट सहित भारत विकास परिषद के राजकुमार जैन एडवोकेट, रामगोपाल शर्मा, रमेश दाधीच, नितिल कुमावत सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
सात दिवसीय शिविर सम्पन्न
मालपुरा. राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के तहत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का बुधवार को समापन हुआ। केकड़ी रोड रामद्वारे में आयोजित समापन समारोह में विजयवर्गीय समाज अध्यक्ष मुरलीधर विजय सहित पदाधिकारियों ने शिरकत कर स्वयंसेवकों को समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संस्कार जीवन की पूंजी है।
जीवन में संस्कार के बिना मनुष्य अपनी पहचान नहीं बना सकता। वहीं विजयवर्गीय समाज के रामस्वरुप बोहरा, भंवर लाल विजय, राममूर्ति विजय ने भी स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजना श्रीवास्तव व डॉ एसके अग्रवाल ने सभी का आभार जताया।

Hindi News / Tonk / महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि पर रक्तदाताओं को किया प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.