टोंक

डिग्गी मेले में 34 स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, चप्पे-चपे पर 850 जवान होगें तैनात

Diggi Kalyan Lakki Mela मेले में सुरक्षा की व्यवस्था के लिए 850 जवान व महिला पुलिसकर्मी एवं मोबाइल टीमें गठित की गई है, वही मेले में 34 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे हर तरह की गतिविधी पर नजर रखी जाएगी।

टोंकJul 28, 2019 / 05:13 pm

pawan sharma

डिग्गी मेले में 34 स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, चप्पे-चपे पर 850 जवान होगें तैनात

मालपुरा. पंचायत समिति के भारत निर्माण राजीव गांधी सभागार में 54 वीं डिग्गी लक्खी मेले की तैयारी को लेकर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर रामचन्द्र ढेनवाल की अध्यक्षता में आयोजित में हुई। जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर अनेक निर्णय लिए गए।
 


बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान सफाई एवं रोड लाइट का जिम्मा ग्राम पंचायत एवं मंदिर ट्रस्ट मिलकर करेंगे। मेले में नौ स्थानों पर चिकित्सा व्यवस्था रखी जाएगी तथा चार एम्बुलैंस की व्यवस्था की गई है। वहीं यात्रियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य विभाग से चार टीमों का गठन किया गया है ।
 

इसके अलावा पदयात्रियों के स्वास्थ्य जांच के लिए 24 मेडिकल ऑफिसर, 32 पैरा-मेडिकल स्टाफ लगाया जाएगा। पेयजल के लिए टैंकरों के माध्यम से प्याऊ लगाने तथा डिग्गी कस्बे की पेयजल व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए।
 

वही तालाब में नहाते समय श्रद्धालुओं के डूबने से होने वाली मौतों पर रोकथाम के लिए मेले के दौरान मौके पर नाव, गोताखोरों की व्यवस्था करने व कोटा से रेसक्यू टीम बुलाने के निर्देश दिए। मेले के दौरान 24 घंटे विद्युत सप्लाई की व्यवस्था तथा आपातकाल के लिए जनरेटर से विद्युत आपूर्ति किए जाने के निर्देश दिए।
 

बैठक में पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि मेले में सुरक्षा की व्यवस्था के लिए 850 जवान व महिला पुलिसकर्मी एवं मोबाइल टीमें गठित की गई है तथा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था डिग्गी मोड पर रखी गई है। पुलिस अधीक्षक ने मन्दिर ट्रस्ट की ओर से होमगार्ड लगाने की बात कही।
 

इस पर 50 होमगार्ड लगाने की सहमति बनी। उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य ने कहा कि इस वर्ष मेले के दौरान मन्दिर में सुबह मंगला आरती के समय व्यवस्थाओं को सूचारु बनाए रखने के लिए 10 प्राइवेट बाउंसर व महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनातगी की जाएगी तथा 34 स्थानों पर सीसी टीवी कैमरें लगाकर सभी प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नजर रखी जाएगी। बैठक में जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Tonk / डिग्गी मेले में 34 स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, चप्पे-चपे पर 850 जवान होगें तैनात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.