टोंक

एक लाख की रिश्वत लेते जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रबंधक को दबोचा, वरिष्ठ सहायक के घर से मिले 6 लाख रुपए

Tonk News: एसीबी ने जिला उद्योग केंद्र टोंक के मुख्य प्रबंधक , जिला उद्योग केंद्र बूंदी के वरिष्ठ सहायक घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा।

टोंकAug 10, 2024 / 07:33 am

Anil Prajapat

Tonk News: टोंक। एसीबी की भीलवाड़ा, जयपुर और टोंक की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को जिला उद्योग केन्द्र टोंक के मुख्य प्रबंधक के सिविल लाइन स्थित आवास पर कार्रवाई की। टीम ने जिला उद्योग केंद्र टोंक के मुख्य प्रबंधक सुल्तानसिंह मीना, जिला उद्योग केंद्र बूंदी के वरिष्ठ सहायक अजय खंडेलवाल को एक लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
इस मामले में संलिप्त चार्टेड अकाउंटेंट जयंत जैन निवाई को भी पकड़ा है। टीम ने वरिष्ठ सहायक के टोंक स्थित निवास की तलाशी में 6 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई जिला उद्योग केंद्र टोंक के मुख्य प्रबंधक सुल्तान सिंह मीना के सिविल लाइन टोंक में उनके आवास पर की है। उनके आवास से जिला उद्योग केंद्र बूंदी के वरिष्ठ सहायक अजय खंडेलवाल को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

Bribery Case: एक्शन में भजनलाल सरकार, तीन ‘भष्ट्र’ अफसरों के खिलाफ ले लिया सख्त फैसला

एसीबी को मिली थी सूचना

एसीबी के महानिदेशक डॉॅ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि गत दिनों एसीबी मुख्यालय को एक गोपनीय सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि जिला उद्योग केन्द्र टोंक के मुख्य प्रबंधक सुल्तान सिंह मीना की ओर से जिला उद्योग केन्द्र बूंदी के वरिष्ठ सहायक अजय खण्डेलवाल के माध्यम से विभिन्न औद्योगिक विकास योजनाओं में गलत रिपोर्ट बनाने, गलत लोन पास करने, फर्जी बिलों के आधार पर अयोग्य व्यक्तियों को अनुचित लाभ पहुंचाने की एवज में रिश्वत का लेन-देन कर रहे हैं। यह राशि सुल्तान सिंह ले रहे थे। इस पर एसीबी मुख्यालय स्थित तकनीकी शाखा के उपाधीक्षक राजेश दुरेजा की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। इससमें शिकायत सही पाई गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां बारिश के बीच आसमान से गिरा 15-20 किलो वजनी बर्फ का गोला, ग्रामीणों में बना कौतूहल

मुख्य प्रबंधक के आवास पहुंची टीम

एसीबी टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबरमल, एसीबी इकाई भीलवाड़ा के उप अधीक्षक पुलिस पारसमल एवं एसीबी की एसआईयू इकाई जयपुर के पुलिस निरीक्षक सज्जन कुमार की टीमों ने आरोपी जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रबंधक सुल्तान सिंह मीना के आवास पर छापा मारा।
जहां वे रुपयों का लेन-देन करते पाए गए। इस पर टीम ने मुख्य प्रबंधक सुल्तान सिंह मीना, बूंदी जिला उद्योग केंद्र के वरिष्ठ सहायक अजय खण्डेलवाल को संदिग्ध रूप से मकान से मिले एक लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार कर किया है। इसके अलावा जयंत जैन चार्टेड अकाउंटेंट को निवाई से पकड़ा है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: राजस्थान के 3 युवकों के शव देर रात लाए गए भारत, 33 दिन पहले दुबई में हुई थी संदिग्ध मौत

संबंधित विषय:

Hindi News / Tonk / एक लाख की रिश्वत लेते जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रबंधक को दबोचा, वरिष्ठ सहायक के घर से मिले 6 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.