यह दृश्य गांव में ही एक कार्यक्रम से शामिल होकर घर लौटकर छत पर सोने के लिए गई महिला सुमन देवी जाट, नीर देवी ने देखा उक्त व्यक्ति के चोर होने का अंदेशा हुआ। इस पर महिला ने चोर-चोर कहते हुए शोर मचाया। हल्ला होते ही चोर मोटरसाइकिल लेकर हाजीपुरा के रास्ते की ओर भागने लगा, वहीं महिला के शोर मचाने पर वृद्ध रामनिवास बैरवा चोर को पकडऩे के लिए दौड़ा। चोर ने वृद्ध को मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी। इतने में ही वृद्ध रामनिवास का पुत्र रामकुंवार व पड़ौसी बाबूलाल भी आ गए जिनको देखकर चोर मोटरसाइकिल को छोड़कर खेतों के रास्ते अंधेरे में भाग गया।
किराए का मकान लेकर US के नागरिकों के साथ कर रहे थे ठगी, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
चौगाई घटना में मोटरसाइकिल जप्त कर ली है। वहीं पुलिस पुलिस टीम गठित कर मोटरसाइकिल नम्बर के आधार पर जांच शुरू की है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी तलाशी ली जा रही हैं।-प्रहलाद सहाय, थानाधिकारी, पीपलू
पुलिस ने की मोटरसाइकिल जब्त
घटना की सूचना पर पीपलू थानाधिकारी प्रहलाद सहाय मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा मोटरसाइकिल को जब्त किया। साथ ही घायल वृद्ध का पीपलू अस्पताल में लाकर उपचार करवाया है।
अब ऐसे लगेगी ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी, होने जा रहे है कई बड़े बदलाव
20 दिन पहले भी हुई थी चोरी
ग्रामीणों ने लगातार क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। गत दिनों चौगाई में सीताराम जाट के मकान की दीवार तोड़ कर नगदी सहित सोने चांदी के जेवर चोरी हुए थे। वहीं चौगाई विद्यालय में तीन बार चोरी की वारदात हो चुकी हैं। जयकिशनपुरा में चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर नकदी व जेवरात चोरी किए थे।