जिले के नाली, तालाब व बांधों में पानी की आवक हुई। यहां तक की टोरडी सागर डैम ओवरफ्लो हो गया है। जिससे मालपुरा-टोरडी सागर के रपटे में चालक सहित रोडवेज बस बह गई है। बताया जा रहा है कि चालक अभी लापता है। हादसे के समय बस खाली थी।
टोंक में लगातार हुई बरसात से जिले के 30 में से 19 बांध फुल हो गए हैं। दाखिया और टोरडी सागर बांध ओवरफ्लो हो गया। दाखिला बांध का पानी संडीला गांव की 1100 बीघा की फसल में भर गया।