टोंक

टोंक में नाड़ी के पानी में डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत, घर में मचा कोहराम

Tonk News : टोंक जिले के पलाई कस्बे में श्मशान के रास्ते स्थित नाडे में भरे पानी डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक पलाई निवासी अनमोल (7) व उसका छोटे भाई दीपक (4) पुत्र सीताराम गुर्जर है।

टोंकNov 25, 2024 / 06:52 pm

Kamlesh Sharma

टोंक जिले के पलाई कस्बे में श्मशान के रास्ते स्थित नाडे में भरे पानी डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक पलाई निवासी अनमोल (7) व उसका छोटे भाई दीपक (4) पुत्र सीताराम गुर्जर है। सोमवार दोपहर करीब एक से 2 बजे के बीच अनमोल अपने छोटे भाई दीपक के साथ श्मशान के रास्ते खेत के पास स्थित बाड़े पर जा रही थी।
इस दौरान दोनों मासूम रास्ते में नाडे के पास खेलने लगे। इस दौरान दोनों पानी गिर गए। काफी देर बाद भी दोनों बाडे़ में नहीं पहुंचे तो उनकी मां उन्हें तलाशने लगी। तब उनका पिता सीताराम मजदूरी करने गया था।
श्मशान के रास्ते जा रहे किसी ग्रामीण की नजर नाडे की ओर गई तो उसने बच्चों के शवों को देखा। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। उन्होंने बच्चों के परिजनों को सूचना दी। दोनों बच्चों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। बाद थानाधिकारी सूर्यभान सिंह मौके पर पहुंचे और शवों को उनियारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें

टैंकर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, बुआ के दाह- संस्कार में जा रहा था मृतक

चार भाई बहन थे

ग्रामीणों ने बताया पलाई निवासी सीताराम गुर्जर मजदूरी, खेती व पशुपालन कार्य करता है। उसकी पत्नी सांवरी देवी खेती-बाड़ी के कार्य में सहयोग करती है। उसके सीताराम के दो पुत्र व दो पुत्री थे। इनमें से दोनों छोटे भाई बहन की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मृतका अनमोल पहली कक्षा में पढ़ाई करती थी।

Hindi News / Tonk / टोंक में नाड़ी के पानी में डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत, घर में मचा कोहराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.