टोंक

Tonk News: नगरपालिका की बढ़ेगी सीमा! इन गांवों की खुलेगी किस्मत, लोगों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

टोंक जिले में वरिष्ठ लोगों ने जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से मिलकर नगरपालिका की सीमा बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

टोंकOct 05, 2024 / 11:21 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के टोंक जिले में मालपुरा के वरिष्ठ लोगों ने जलदाय मंत्री एवं विधायक कन्हैयालाल चौधरी को आवास पर मालपुरा नगरपालिका क्षेत्र का सीमा विस्तार करते हुए शहरी क्षेत्र से जुड़े बृजलाल नगर समेत अन्य राजस्व गावों को नगरपालिका क्षेत्र में शामिल कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम पारित होने के बाद सन् 2 जून 1953 में नगरपालिका मालपुरा की स्थापना हुई। स्वायत्त शासन विभाग के टाउन म्यूनिसिपल एक्ट 1951 की धारा 5 की उपधारा (1) के तहत तत्कालीन राजस्थान सरकार ने मालपुरा को नगरपालिका घोषित करते हुए नगरपालिका मालपुरा की सीमा निर्धारित की थी। स्थापना के बाद अब तक नगरपालिका की सीमा का विस्तार नहीं किया गया, जबकि मालपुरा की जनसंख्या बढ़ने के साथ आसपास शहरी आबादी का विस्तार हुआ है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 3 जिलों में बनेगी 200 KM लंबी नहर, 5046 परिवारों की जाएगी जमीन

जनसंख्या वृद्धि के कारण नगरपालिका में पिछले दिनों वार्डों की संख्या भी बढ़ाकर 25 से 35 की गई। लेकिन पालिका क्षेत्र की सीमा का विस्तार नहीं किया गया। जबकि मालपुरा नगरपालिका सीमा से जुड़ें ग्रामीण राजस्व गांव बृजलाल नगर व अन्य गांवों का शहरी क्षेत्र की दृष्टि से विस्तार हुआ है। उन्होंने पालिका सीमा का विस्तार करते हुए पंचायत क्षेत्र बृजलाल नगर, हनुमानगढ़, सदरपुरा समेत मालपुरा नगरीय सीमा से जुड़े हुए सभी राजस्व गांवों को नगरपालिका मालपुरा में शामिल करवाने की मांग की। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक चंद्रमोहन उपाध्याय, आर.एल. दीपक, दिनेशकांत पाण्डे, बालूराम गुर्जर, सियाराम शर्मा, रामकिशन शर्मा मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के नए उपखण्ड, तहसील व उप-तहसीलों का बदलेगा नक्शा, आदेश जारी

Hindi News / Tonk / Tonk News: नगरपालिका की बढ़ेगी सीमा! इन गांवों की खुलेगी किस्मत, लोगों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.