Bitiya@Work: बेटियों का अपने पेरेन्ट्स के कार्यालय में जाना एक सुखद अनुभूति रहा। उन्होंने अपने माता-पिता से सवाल कर कार्य करने के तरीकों को समझकर आने वाली कठिनाइयों व उनके निराकरण के तरीकों को जाना।
टोंक•Sep 22, 2019 / 06:44 pm•
pawan sharma
ऑफिस : सेंट जोजफ शिक्षा समिति टोंक
बिटिया का नाम : दिव्याशी हिरोनी
पिता का नाम : गोवर्धन हिरोनी
पापा के साथ स्कूल में जाकर अच्छा लगा। स्कूल में अध्यापन कार्य सहित अन्य कार्य समझकर पढ़ाने का कार्य समझा। दिव्याशी हिरोनी
ऑफिस : राजीव गांधी विद्यि महाविद्यालय
बिटिया का नाम : सारांशी मुकुल
पिता का नाम : रामसिंह मुकुल
आज पापा के विधि महाविद्यालय में आकर उनके कक्ष में महसूस किया कि पापा कैसे काम करते हैं। कैसे महाविद्यालय को सम्भालते हैं। सारांशी मुकुल
ऑफिस : वर्धमान डेंटल हॉस्पिटल
बिटिया का नाम : आरुषी जैन
पिता का नाम : डॉ. अमरदीप जैन
पापा की हॉस्पिटल आ कर अच्छा लगा दांतो के एक्स.रे कंप्यूटर में चेक किए। पता चला कि दांतों में कैसी-कैसी बीमारियां होती है। - आरुषी जैन
ऑफिस-शिव महाविद्यालय सरोली मोड़ दूनी
बिटिया का नाम-कु. सिद्धि चौधरी
माता का नाम-सुरेखा चौधरी
-मम्मी ने आज ऑफिस के हर कार्य में मुझे साथ रखा। मैंने एक दिन की निदेशक बनकर कक्षा-कक्षों का निरीक्षण कर व्याख्याताओं से चल रहे कोर्स की जानकारी लेकर शिक्षा में गुणवत्ता के निर्देश दिए। मम्मी की तरह महाविद्यालय निदेशक बनना चाहुंगी।-कु. सिद्धि चौधरी
ऑफिस : जैन टैक्सटाइल
बिटिया का नाम : अवधि जैन
पिता का नाम : प्रदीप जैन
पापा के साथ जाकर उनके व्यसाय के बारे में जानकारी ली। कपड़े की गुणवत्ता परखने के तरीके जाने। साथ ही बही-खातों की जानकारी ली। अवधि जैन
ऑफिस : केपी ऑयल इंडस्ट्रीज
बिटिया का नाम : अवनी जैन
पिता का नाम : लोकेश जैन (तेल मिल)
आज पापा के साथ मैं और कजिन आरवी जैन के साथ में तेल निकालने की ऑयल मिल में प्रक्रिया देखी की कैसे सरसों का तेल निकाला जाता है एवं कंप्यूटर पर बिल बनाना आदि जाना। अवनी जैन
ऑफिस- व्यवसायी
बिटिया का नाम-ख्याति एवं प्रणवी चौधरी
पिता का नाम- धीरेन्द्र चौधरी
विजनेसमैन पापा ने हम दोनो बहनो को शिक्षा के क्षेत्र से जुडी बाते बताई। उन्होने बताया कि किस तरह बच्चों को पढ़ाया जाता है।
कार्य स्थल-स्वास्तिक ऑफसेट व प्रिन्टर्स जवाहर बाजार टोंक
बिटिया का नाम-सुप्रीती ऋषिता जैन
पिता का नाम-राजेश जैन
-पापा के ऑफिस में आकर काम करना बहुत ही अच्छा लगा। यहा ंपर फ्लैक्स, प्रिंटिग व कम्फ्यूटर पर डिजाइन सम्बधित कार्य प्रणाली के बारे में समझ पापा के अनुभव को संाझा किया। जैन ने बताया कि बेटियों के प्रति सम्मान का पत्रिका का यह अभियान सराहनीय है।
Hindi News / Photo Gallery / Tonk / Bitiya@Work: बेटियों ने पिता के कार्य स्थल पर जाकर सीखा हुनर