14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

Bisalpur Dam Update: पानी की आवक लगातार जारी, इतना पहुंचा जल स्तर

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध का जल स्तर 313.31 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। बांध के गेज में धीमी ही सही लेकिन लगातार वृद्धि हो रही है।

Google source verification

टोंक

image

Suman Saurabh

Aug 19, 2024

बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) के आसपास के क्षेत्र में बीते चार दिन से बारिश का दौर रूकने के साथ ही बांध में भी पानी की आवक धीमी हो गई है। सोमवार शाम 5 बजे तक बीसलपुर बांध का जल स्तर 313.31 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। जिसमें 23.928 टीएमसी का जलभराव है। बीसलपुर बांध के आसपास के क्षेत्र में एक पखवाड़े तक चली झमाझम बारिश का पानी धीरे धीरे बांध में पहुंच रहा है। जिससे बांध के गेज में धीमी ही सही लेकिन लगातार वृद्धि हो रही है। बांध में भरा पानी अगले दो वर्ष से अधिक समय तक जयपुर, अजमेर व टोंक जिले के साथ सैकड़ों गांव कस्बों की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त माना जा रहा है। बांध के कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध के गेज में बीते 24 घंटे के दौरान 6 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई है। सोमवार दिनभर में 3 सेंटीमीटर पानी की बढ़ोतरी हुई है।