टोंक

Bisalpur Dam News: बीसलपुर बांध में पानी की बंपर आवक जारी, जानिए कब-कब खोले गए बांध के गेट

Bisalpur Dam News: बीसलपुर बांध का गेज आज सुबह 311.80 आरएल मीटर दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे बीसलपुर बांध का जलस्तर 22 सेमी बढ़ गया है।

टोंकAug 08, 2024 / 12:05 pm

Santosh Trivedi

Bisalpur Dam Water Level Today: बीसलपुर बांध में पानी की बंपर आवक लगातार जारी है। बांध परियोजना अभियंताओं के अनुसार बांध के निकटवर्ती क्षेत्र व गत दिनों अजमेर जिले में हुई बारिश के चलते डाई नदी से पानी की आवक लगातार बनी हुई है। अभी तक जलभराव में मुख्य नदी में शामिल बनास से पानी की आवक नगण्य है। खारी नदी में पानी की आवक शुरू नहीं हो पाई है।

जानिए, बीसलपुर बांध की भराव क्षमता क्या है

बीसलपुर बांध का गेज गुरुवार सुबह 311.80 आरएल मीटर दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे बीसलपुर बांध का जलस्तर 22 सेमी बढ़ गया है। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और दौसा की लाइफ लाइन कहे जाने वाले वाले बीसलपुर बांध का कुल जलभराव 315.50 आरएल मीटर है, जिसमें 38.70 टीएमसी पानी भरता है। बीसलपुर बांध बनने के बाद से अब तक केवल 6 बार लबालब होकर छलका है। बीसलपुर बांध 1996 में बनकर तैयार हुआ था।

बीसलपुर बांध से बनास नदी में छोड़ा जाता है पानी

पहली बार बांध में 2004 में पूर्ण जलभराव हुआ था। उसके बाद 2006 में पूर्ण जलभराव होकर छलका। उसके बाद 2014 में छलका था। फिर 2016 और 2019 में पूरा भरा था। आखिरी बार 2022 में पूर्ण जलभराव होकर छलका था। इस बार लोगों को फिर से बीसलपुर बांध के पूर्ण जलभराव होकर छलकने की उमीद है। बीसलपुर बांध पर कुल 18 रेडियल गेट लगे हैं। बीसलपुर बांध के पूरा भरने पर बनास नदी में पानी छोड़ा जाता है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में भारी बारिश, 30 में से 19 बांध भरे, कई गांवों में अलर्ट जारी, एक कराया खाली

Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam News: बीसलपुर बांध में पानी की बंपर आवक जारी, जानिए कब-कब खोले गए बांध के गेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.