टोंक

भारती व रेखा बनी मिस फ्रेसर

टोंक. सेंट सोल्जर महिला टीटी कॉलेज में शुक्रवार को मिस फ्रेसर समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बीएड एवं बीएसटीसी छात्राओं ने हिस्सा लिया।

टोंकOct 01, 2016 / 09:27 am

pawan sharma

टोंक स्थित एक निजी महाविद्यालय में अतिथियों के साथ मिस फे्रसर चुनी गई छात्राएं।

टोंक. सेंट सोल्जर महिला टीटी कॉलेज में शुक्रवार को मिस फ्रेसर समारोह का आयोजन हुआ।
 इसमें बीएड एवं बीएसटीसी छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ. अलका सक्सैना ने बताया कि निदेशक बाबूलाल शर्मा व प्रबन्ध निदेशक हितेश शर्मा ने दीप जलाकर शुभारम्भ किया।

 समारोह में बीएड की भारती नामा, बीएसटीसी में रेखा सैनी को मिस फ्रेसर चुना गया। इस मौके पर श्रुतिलेख, निबन्ध आदि प्रतियोगिताएं भी हुई। 

Hindi News / Tonk / भारती व रेखा बनी मिस फ्रेसर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.