read more : संक्रमण का खतरा, जांच नमूनों में छत से गिर रहा चूना , टपक रहा पानी भजनों की प्रस्तुतियों Hymns presentations पर श्रद्वालु shraddhaalu भोर तक झूमते रहे। पुजारी सत्यनारायण पारीक ने बताया कि मंत्रोच्चार
mantra के साथ विधिवत पूजा अर्चना Due worship कर माताजी की आकर्षक फूल बगला झांकी Flower strawberry tableau सजाई गई।
गायक गणेश गुर्जर ने गणेश वन्दना
ganesh vandana पेश की। इसके बाद किशन लाल गुर्जर, रामचन्द्र माली,श्रवण गुर्जर, हंसराज रैगर, कालू कुम्हार, श्रवण बैरवा समेत अन्य गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां पेश कर श्रद्धालुओं shraddhaalu को देर रात तक रोके रखा।
ग्रामीण नन्दा दरोगा व गोपाल गुर्जर ने बताया कि महाआरती Maharaat कर प्रसाद का भोग लगा वितरण किया गया। इस दौरान कई श्रद्वालु shraddhaalu उपस्थित थे।
read more : बीसलपुर बांध में बचा मात्र दो टीएमसी पानीकैशलोच बिना त्याग का मार्ग अधूराटोडारायसिंह. जैन भवन में चातुर्मासरत आर्यिका यशस्विनी के संघस्थ आर्यिका मनस्विनी का शुक्रवार को कैशलोच कार्यक्रम हुआ। जैन भवन में आयोजित समारोह में चेहरे पर शांत भाव के बीच स्वयं के द्वारा कैंशलोंच करने पर भक्तगण भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कैशलोच के बिना त्याग की अनुभूमि होना असंभव है।
read more : मालपुरा में सबसे अधिक बरसात: दुकानों व मकानों में भरा पानी, जेसीबी से निकाला पानी आर्यिका ने कहा कि दूसरो की समस्या का समाधान करने में संतोष मिलता है। इसलिए दूसरो के दु:ख का, उसकी समस्या का कभी भी उपहास नहीं बनाना चाहिए। यह जानकारी जैन समाज अध्यक्ष संतकुमार जैन व प्रवक्ता मुकुल जैन ने दी।